Connect with us

झारखंड

भाजपा के पूर्व प्रवक्ता अमर प्रीत सिंह काले की माता का निधन।

Published

on

काले

जमशेदपुर: 30 मई, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता और समाजसेवी अमर प्रीत सिंह काले की माता, सरदारनी बलवंत कौर खनुजा का आज अपराह्न 3 बजे निधन हो गया। वे स्वर्गीय सरदार हरजीत सिंह खनुजा की धर्मपत्नी थीं और 90 वर्ष से अधिक उम्र की थीं। धर्मपरायण और समाजसेवा में सक्रिय बलवंत कौर ने अपने पीछे चार पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ा है।

यह भी पढ़े :पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति: पप्पू

उनकी अंतिम यात्रा 2 जून, रविवार को सुबह 10 बजे उनके साकची कालीमाटी रोड स्थित आवास से स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए प्रस्थान करेगी। इसके पहले साकची गुरुद्वारे में पार्थिव शरीर के साथ संगत दर्शन का आयोजन होगा।

श्री काले के अलावा उनके तीन पुत्र त्रिलोचन सिंह (पम्मी), दलजीत सिंह (राजे) और रणवीर सिंह (बब्बू) हैं।

निधन की खबर फैलते ही श्री काले के निवास पर शुभचिंतकों का तांता लग गया। विधायक सरयू राय ने पहुंचकर श्री काले एवं अन्य परिजनों को सांत्वना दी। केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने फोन पर श्री काले से बात कर शोक प्रकट किया।

यह भी पढ़े :छत्रपति शिवाजी सेना के संस्थापक मनीष कुमार प्रसाद ने ओडिशा के पुरी में पटाखा विस्फोट की घटना पर जताया दुख।

इसके अतिरिक्त, शहर के कई व्यवसायी, उद्योगपति, विभिन्न समाज के प्रतिनिधि, मिथिला संस्कृति परिषद, पुरोहित महासंघ, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, यूनियन के नेता, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साकची प्रधान निशान सिंह, सरदार शैलेन्द्र सिंह समेत अनेक प्रमुख और सिख संगत के प्रतिनिधि उनके आवास पर पहुंचे। झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल, गुरदीप सिंह पप्पू, कुलविंदर सिंह, तख़्त हरमंदिर साहिब के महासचिव इंदरजीत सिंह, कुलविंदर पन्नू, सुरेश सोंथालिया, भरत वसानी, प्रभात शर्मा आदि ने श्री काले से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *