जमशेदपुर: आज दिनांक 22/05/24 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा एमजीएम अस्पताल में 500 जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि सैयद शहाबुद्दीन ने पिछले कई वर्षों से चल रहे भोजन वितरण जो की एमजीएम अस्पताल में होता आ रहा है उसमे में रह रहे मरीज के अभिभावक, रिश्तेदार और अटेंडर के बीच ब्रेड, केला, सेब ,फ्रूट केक और बच्चों को चॉकलेट का वितरण अपने हाथों से किया।
यह भी पढ़ें : सांसद बना तो यूरोप की सड़कों की तरह बनाऊंगा जमशेदपुर की सड़कें – सौरभ विष्णु
मुख्य अतिथि सैयद शहाबुद्दीन ने आयोजन का हिस्सा बन कर अपने आप को बहुत गर्वमणित महसूस किया और इस तरह के कामों में जुड़े रहने की बात कही और संस्था के काफी प्रसंशा की और इस तरह के कामों के सोच को सलाम किया।
संस्था जरूरतमंद लोगों में खाना खिलाना और मरीजों की दवा की जरूरत को पूरा करना और असहाय लोगों की सहायता की काफी सराहना की और कहा के संस्था के ऐसे कामों को बढ़ावा देना बहुत ही पुण्य का काम बताया और उन्होंने संस्था के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी,सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान,पॉलीटेक्निक कॉलेज के सैयद आसिफ अख्तर, मास्टर खुर्शीद खान, मोइनुद्दीन अंसारी, दिशा कंस्ट्रक्शन के नादिर खान की इस तरह के कामों में जुड़े रहने की काफी सराहना की।
यह कार्यक्रम ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो बार आयोजित किए जाते हैं। ट्रस्ट इस तरह के कई सामाजिक कार्यक्रमों में सक्रीय है।
वीडियो देखें: