जमशेदपुर : झारखण्ड के युवाओं का एक गोष्ठी मनाई गई। इस गोष्ठी में झारखण्ड के सभी 24 जिलों के 131 युवा भाई-बहनों ने भाग लिया। गोष्ठी में शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रकोष्ठ से राष्ट्रीय युवा अभियान प्रभारी श्री के पी दूबे जी का मार्गदर्शन भी मिला।
यह भी पढ़े : मतदान जागरूकता अभियान के तहत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक आयोजित
इस अवसर पर युवाओं को मंडल गठन और कार्यप्रणाली संबंधित जानकारी दी गई, और सुपर 50 नामक अभियान की शुरुआत के लिए भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की चर्चा भी की गई, जैसे कि गंगा सप्तमी, बुद्ध पूर्णिमा, और विश्व तंबाकू निषेध दिवस।
यह भी पढ़े : “भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा को ऐतिहासिक जीत की उम्मीद”
युवा प्रकोष्ठ ने बाल संस्कार शालाओं को और मां की संस्कार शालाओं को पहुंचाने का भी निर्देश दिया।