Connect with us

सोशल न्यूज़

Deenbandhu Trust provided support: दीनबंधु ट्रस्ट श्राद्धकर्म में असमर्थ मजदूर परिवार का सहारा बना

Published

on

Deenbandhu Trust provided support: दीनबंधु ट्रस्ट ने श्राद्धकर्म में असमर्थ मजदूर परिवार का सहारा बना

जमशेदपुर, 12 मई 2024: Deenbandhu Trust (दीनबंधु ट्रस्ट) ने आज शंकोसाई निवासी एक गरीब मजदूर परिवार की मदद की, जो श्राद्धकर्म करने में असमर्थ था। ट्रस्ट ने परिवार को राशन सामग्री प्रदान कर श्राद्धभोज और विधि-विधान संपन्न कराने में सहायता की।

Deenbandhu Trust के संस्थापक सह अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि परिवार के सदस्य दुखी थे और श्राद्धकर्म करने में आर्थिक रूप से असमर्थ थे। ट्रस्ट के सदस्यों ने परिवार से मिलकर दुख की घड़ी में उनका हौसला बढ़ाया और विधिवत तरीके से श्राद्धकर्म संपन्न कराने में मदद की।

THE NEWS FRAME

यह भी पढ़ें: मतदाता जागरूकता अभियान में उपयुक्तता को बढ़ावा देने के लिए उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग की अपील

श्री चक्रवर्ती ने यह भी घोषणा की कि ट्रस्ट असंगठित मजदूरों के लिए असंगठित मजदूर कार्ड और भवन निर्माण मजदूरों के लिए कैंप लगाकर झारखंड भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से निबंधन करवाएगा। ताकि उन्हें सरकार से मिलने वाले लाभ प्राप्त हो सकें। पहले से निबंधित मजदूरों को जागरूक कर उन्हें लाभ दिलाने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनिता पोयरा, रूबी गोराई, कंचन यादव, नीतीश सरकार, विकास गुप्ता, राकेश दत्ता, जगदीश गोप, प्रतिमा आदि पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा।

यह पहल दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों का एक प्रेरणादायक उदाहरण है। ट्रस्ट गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *