जमशेदपुर : टार्क रोबोटिक्स कंपनी ने पुणे के आर डी टाटा तकनीकी संस्थान के 5 छात्रों को चयनित किया। इन 5 छात्रों को 2.80 लाख रुपये की वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, व्यक्तिगत प्रतिभा, और तकनीकी क्षमता का मूल्यांकन किया गया। इन छात्रों ने अच्छे प्रदर्शन करके कंपनी को गौरवान्वित किया।
यह भी पढ़े : “अभिनांसु बोरठाकुर ने जीता टाटा स्टील एआईटीए मेंस नेशनल रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट 2024 का खिताब”
इनमें से सभी का पद सिलेक्शन प्रक्रिया में हुआ है। ये छात्र इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और मेकेट्रोनिक्स इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर के डिप्लोमा हैं। उन्हें इस कंपनी में नौकरी मिली है। संस्थान के प्राचार्य, उप-प्राचार्य, और प्लेसमेंट पदाधिकारी ने इन छात्रों को बधाई दी है और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।