क्राइम डायरी जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के कमलपुर थाना में दिनांक 29 अप्रैल 2024 को अवैध नकली विदेशी शराब कारोबारी के खिलाफ छापामारी अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत दोपहर के समय में एक सुजूकी Dzire कार को पकड़ा गया, जिसमें 330 बोतल 180 ml और 70 बोतल 375 ml की McDowells No. 1 Luxury शराब बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान की गई है: बिटु कुमार महतो, अमित कुमार (उर्फ मोनु), सचिन प्रसाद। इनके साथ एक और अभियुक्त भी है जिसका नाम नहीं दिया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
छापामारी दल में शामिल थे: पुलिस उपाधीक्षक पटमदा, बच्चन देव कुजूर, थाना प्रभारी पुनि. दीपक कुमार ठाकुर, पुनि. कृष्ण कुमार, और आरक्षी उमेश बैठा और रामू उरांव।
लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अवैध नकली विदेशी शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान
उत्पाद अधिनियम 1915 वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक महोदय, ग्रामीण के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अवैध नकली विदेशी शराब कारोबारी के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
(1) बिटु कुमार महतो उम्र 30 वर्ष, पे० बिरेन्द्र महतो सा० रोड नं0 01, संकोसाई, रिफ्यूजी कॉलोनी, डिमना रोड मानगो, थाना- उलिडीह,
(2) अमित कुमार उर्फ मोनु उम्र करीब 27 वर्ष, पे० बिजय प्रसाद सा० न्यू बारीडीह, सिदगोड़ा, थाना सिदगोड़ा,
(3) सचिन प्रसाद उम्र 35 वर्ष, पे० गुरु प्रसाद सा० हाउस नं0 69, इंन्द्रानगर, भालुबासा, थाना- सीतारामडेरा, तीनों जिला- पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर ।
(4) अन्य एक अभियुक्त सभी जिला- पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया।
जप्त किया गया समान
(1) 330 बोतल 180 ml जिसपर McDowells No. 1 Luxury का स्टीकर लगा हुआ तथा 70 बोतल 375 ml जिसपर McDowells No. 1 Luxury का स्टीकर लगा हुआ
(2) एक ग्रे-कलर की सुजूकी Dzire कार जिसका रजिस्ट्रेशन नं0 JH05DJ-2353