जमशेदपुर । गोराई (तेली) कुलु समाज कल्याण केंद्रीय समिति के 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा होने के उपरांत आज रविवार को नयी कमिटी का चुनाव कराया गया। उक्त चुनाव रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया गया और इसी दिन मतगणना के उपरान्त शाम 6:00 बजे विजयी प्रत्यासियों की घोषणा की गयी । उक्त चुनाव समाज के स्थायी कार्यालय चेनाब रोड स्थित विवेकानंद स्कूल, दुर्गा बाड़ी के समीप स्थित स्थाई कार्यालय में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । नयी कमेटी गठन चुनाव की नामांकन तिथि 21अप्रैल एवं स्क्रूटनी 23 अप्रैल को किया गया। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष तीनों पद के लिए दो दो उम्मीदवार सही पाये गये थे। आज 28 अप्रैल को पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार समाज के कार्यालय में चुनाव सम्पन्न कराया गया। नयी कमेटी में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे करण गोराई ने 64 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राजू गोराई को हराकर भारी मतों से विजयी घोषित हुए। राजू गोराई को मात्र 25 मत ही पड़े। वहीं सचिव पद में गणेश गोराई ने 60 मत हासिल किये और अपने प्रतिद्वंदी सुजीत गोराई को हराने का काम किया।
यह भी पढ़ें : टाटा स्टील की झारखंड में स्थित आयरन ओर माइंस ने एमईएमसी सप्ताह में 10 पुरस्कार जीते!
सुजीत गोराई को कुल 27 मत पड़े, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर राजू गोराई ने 65 मत पाकर विजयी रहे और अपने प्रतिद्वंदी संतोष गोराई को हराया। संतोष गोराई को 25 मत पड़े थे। चुनाव जितने वाले नये अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया और सामाज के लोगों ने माला पनाकर स्वागत किया। साथ ही खुशी में सभी को मुंह मिठा भी कराया गया। वहीं विजयी हुए सभी नये पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढाने में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इस मौके पर मतदान कार्य में समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।