Connect with us

झारखंड

सुधीर पप्पू ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया, रामनवमी का शांतिपूर्ण आयोजन सफल रहा

Published

on

सुधीर पप्पू ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया, रामनवमी का शांतिपूर्ण आयोजन सफल रहा

जमशेदपुर: सोनारी थाना शांति समिति के सचिव अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने लौहनगरी में रामनवमी पर्व के सफल आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया है। उन्होंने शहर की शांतिप्रिय जनता का भी विशेष तौर पर धन्यवाद दिया जिन्होंने प्रभु श्री राम के जन्मोत्सव को मर्यादा के साथ मनाकर सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया।

पुलिस और प्रशासन का रहा सराहनीय प्रयास:

श्री पप्पू ने कहा कि शहर की विभिन्न अखाड़ा समितियों, लाइसेंसी एवं उस्तादों ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए राम भक्तों को प्रभु श्री राम की भक्ति के साथ जोड़े रखा। उन्होंने अखाड़ा एवं आम श्रद्धालुओं के लिए चना शरबत एवं अन्य सुविधाओं का शिविर आयोजित करने वाले सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की भी सराहना की।

यह भी पढ़ें: टॉय बैंक जमशेदपुर ने ग्रामीण बच्चों के बीच खुशियां बांटीं

आगामी चुनावों में भी नागरिकों से अपील:

अधिवक्ता पप्पू ने इसी सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बतौर मतदाता अपने कर्तव्य का पालन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दोपहर की तेज गर्मी से लेकर देर रात तक चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं कार्यपालक दंडाधिकारियों ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए नागरिकों का सहयोग किया। उन्होंने जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओ सहित सभी अधिकारियों को उनकी सक्रियता और आम नागरिकों का भरोसा जीतने के लिए बधाई दी।

पुलिस प्रशासन की सक्रियता रही सफल आयोजन की कुंजी:

श्री पप्पू ने कहा कि पुलिस प्रशासन की सक्रियता और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के उनके प्रयासों के फलस्वरूप ही रामनवमी का यह पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सका। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित पक्षों का धन्यवाद व्यक्त किया।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Learn With Fun – IQS.ONE
Learn With Fun – IQS.ONE