जमशेदपुर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा की गरिमामयी उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिले के सभी पदाधिकारी एवं मंडल प्रभारी मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी है, हर मंडल में 20 युवाओं को लेकर बूथों को मजबूत करना है, युवा चौपाल का आयोजन कर युवाओं के बीच बैठक कर उन्हें मोदी जी की योजनाओं के बारे में बताना है । शक्ति केंद्र विद्युतवरण महतो जी को चुनकर संसद में भेजकर मोदी जी को तीसरी बार पीएम बनाना है। चुनाव से ठीक पहले बाइक रैली निकाली जाएगी।
यह भी पढ़ें : गंगोर उत्सव का समापन: हर्षोल्लास के साथ गंगोर और जवारा का विसर्जन
युवा मोर्चा ने पूरी तैयारी कर ली है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा ने पीएम मोदी की कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश में विकास की गति के लिए युवाओं को कंधे से कंधा मिलाकर चलना होगा। यूपीए गठबंधन में नहीं था. भगवान श्री राम लला का मंदिर भाजपा सरकार ने बनवाया। जमशेदपुर सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी ने जमशेदपुर की जनता की आवाज को सदन तक उठाया। भाजपा परिवार सभी को एक सूत्र में बांध कर रखता है। राज्य में 14 सीटें जीतकर प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे । कार्यकर्ताओं ने अपने दोनों जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए और भाजपा कार्यालय में शामिल हो गए।
मंच संचालन जिला महासचिव अभिमन्यु सिंह चौहान और धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव चंदन चौबे ने किया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा जी, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल, अभिमन्यु सिंह चौहान, चंदन चौबे, सुमित श्रीवास्तव, नारायण महतो, शशांक शेखर, जोगिंदर सिंह सोनू, विकास सिंह, अमित सिंह, राकेश कुमार, मुकेश सिंह, अविनाश मोहंती, विशु सिंह, नीरज मिश्रा, राकेश चौबे, महावीर, मुकेश, वीरेन महतो, इंद्रजीत सिंह, सनंतन दास, मानेश्वर गोड़, उमेश शॉ, राहुल कुमार, अशोक सिंह, कंचन दत्ता, संजय गोराई, अनुराग मिश्रा, मनीष पांडे,अंसुल कुमार, विकास सिंह, सुशील पांडे, द्विपाल विश्वास, राहुल तिवारी।