जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में होटल, रेस्टोरेंट, मॉल व कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य 25 मई को होने वाले मतदान दिवस के लिए शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए इन संस्थानों की सहायता लेना था।
Contents
बैठक में प्रमुख बिंदु:
- होटल व रेस्टोरेंट संचालकों को मिठाई के डब्बों या खाने के पार्सल में मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर घर-घर तक मतदान दिवस के संदेश को पहुंचाने के लिए कहा गया।
- मॉल, कोंचिग, होटल रेस्टोरेंट में सेल्फी प्वाइंट, पोस्टर, बैनर लगाकर भी मतदान के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया।
- अधिक से अधिक मतदातओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाने या अन्य गतिविधियां संचालित करने का सुझाव दिया गया।
- कोचिंग सेंटर संचालकों को 18+ युवाओं को 15 अप्रैल तक फॉर्म 6 भरवाते हुए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया।
- सभी उपस्थित सदस्यों से मतदाता सूची में अपना नाम सत्यापन करने की अपील की गई।
- शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ‘वोटिंग निशान दिखाने वाले मतदाताओं को शॉपिंग में छूट ऑफर’ देने का प्रस्ताव रखा गया।
- सभी व्यवसायिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने मतदाता जागरूकता अभियान में सहयोग करने की सहमति जताई।
- बैठक में उपस्थित सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई और कम से कम 10 अन्य लोगों को बूथ तक लाने में प्रेरित करने की अपील की गई।
ये भी पढ़ें : जमशेदपुर में मतदान जागरूकता अभियान को गति देने के लिए बैठक
बैठक में उपस्थित:
- उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्री मनीष कुमार
- जेएनएसी के उप नगर आयुक्त
- जिल खेल पदाधिकारी
- 50 से ज्यादा संस्थानों के प्रतिनिधि
उम्मीद है कि इस बैठक से जमशेदपुर में मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।