Connect with us

TNF News

Honor Ceremony: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को किया सम्मानित।

Published

on

Honor Ceremony: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को किया सम्मानित।

जमशेदपुर: आज दिनांक 7/4/2024 को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में गत माह सेवानिवृत्त हुए सभी कर्मचारियों को सम्मानित किया गया एवं विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्तगणो को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह ने शाल ओढाकर और स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में 16 सेवानिवृत्त कर्मचारी गण अपने परिवार के साथ शामिल हुए। जिनके नाम निम्नलिखित है:-

व्हीकल फैक्ट्री से हरिद्वार राम, ट्रांसमिशन से दिलीप सिंह सरदार, ब्रजकिशोर दास, अवतार सिंह, एक्सल मेंटेनेंस से सोनाराम मुर्मू, सत्येंद्र सिंह, एक्सेल असेंबली के विक्रम प्रसाद सिंह, फाउंड्री से मोहम्मद हासिम, व्हीकल डिस्पैच से अशोक कुमार शर्मा, दीपक कुमार सिंह, एक्सेल से सुभाष चंद्र प्रसाद, फ्रेम फैक्ट्री से वशिष्ठ नारायण सिंह, वेहिकल फैक्ट्री से अशोक कुमार सिंह, फाउंड्री से ज्ञानेश्वर ठाकुर, कैब एंड कॉल प्लांट 3 से ए चलपत राय।

यह भी पढ़ें : City Crime: जुगसलाई थाना क्षेत्र में हिंसा, गोलीकांड के आरोपी गिरफ्तार, मारपीट के बाद गोली मारने का आरोप

इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह जी ने कहा कि आप सब ने अपना बहुमूल्य समय इस कंपनी को बढ़ाने में दिया है। आप सभी के योगदान से आज टाटा मोटर्स कई प्लांट स्थापित कर पाई है और टाटा मोटर्स दुनिया में बेहतर वाहन बनाने वाली कंपनी में से एक है। आप सब का आने वाला जीवन सुख में हो स्वस्थ रहें और आप सामाजिक कार्यों में अपनी तरफ तत्परता बढ़ाएं ऐसी हम कामना करते हैं। सभी लोगों की स्वास्थ्य की कामना किया और आशा किए कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिवार में दें ताकि उनका जीवन खुशी खुशी व्यतीत हो। जब भी यूनियन की आवश्यकता होगी यूनियन आपके लिए सदैव खड़ा है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया और मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया।

iqs

Please Visit to our site – iqs.one

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *