जमशेदपुर, 30 मार्च 2024: बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है। इस वर्ष विद्यालय में एक नई परंपरा की शुरुआत की गई, जिसके तहत कक्षा 7 से 10 तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्री दयानंद सिंह और उनकी पत्नी श्रीमती आशा सिंह के सुपुत्र श्री विभू चौहान, जो कि अमेरिका में कार्यरत हैं, ने कक्षा 7 से 10 में प्रथम तीन स्थान लाने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः ₹5,000, ₹4,000 और ₹3,000 नकद पुरस्कार (कुल ₹48,000) दिया।
यह भी पढ़ें : रंगदारी के लिए महिला की हत्या, भाजयुमो ने जिला प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की
श्री दयानंद सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पुत्र की अभिलाषा यही है कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा बनी रहे और इस पुरस्कार के बल पर वे जीवन में निरंतर आगे बढ़ते रहें।
विद्यालय के प्राचार्य मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने श्री विभू चौहान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राचीन काल से भारत की विशेषता रही है कि एक से एक दानवीर हुए हैं जिन्होंने अपने कर कमल से भारत को संवारा है। आज इसी कड़ी में दयानंद सिंह एवं आशा सिंह के सुपुत्र श्री विभू चौहान ने बच्चों को पुरस्कार देकर बच्चों के एवं उनके अभिभावकों के चेहरे पर जो प्रसन्नता और खुशी दी है उसे शब्दों में व्याख्या नहीं की जा सकती।
श्री श्रीवास्तव ने विभू सिंह जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज से यह विद्यालय की परंपरा स्थापित हुई है और यह आगे भी निर्बाध रूप से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई ना कोई दानवीर सामने आएंगे जो बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे।
पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची:
कक्षा 10
- प्रथम – नंदिनी सरकार
- द्वितीय – अंशिका कुमारी
- तृतीय – रोशनी गुप्ता
कक्षा 9
- प्रथम – अंशु कुमारी
- द्वितीय – संध्या कुमारी
- तृतीय – शिवम कुमार
कक्षा 8
- प्रथम – रुद्र शुक्ला
- द्वितीय – नीतू नाग मुंडा
- तृतीय – संध्या कुमारी
कक्षा 7
- प्रथम – जितेंद्र कुमार महतो
- द्वितीय – रितिका कुमारी
- तृतीय – इति कर्मकार
विद्यालय परिवार की ओर से सभी पुरस्कार पाने वाले बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
25 लाख रुपए की रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने पत्नी को मारी गोली।