Connect with us

सोशल न्यूज़

बिजली विभाग की लापरवाही से इलेक्ट्रीशियन संजय घायल, टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा इलाज।

Published

on

विभाग की लापरवाही से हुई घटना, संजय के परिवार को मिले मुआवजा - विकास सिंह

विभाग की लापरवाही से हुई घटना, संजय के परिवार को मिले मुआवजा – विकास सिंह

जमशेदपुर: मानगो में ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान विभाग में कार्यरत मिस्त्री संजय कुमार को करंट लग गयी जिससे वे बिजली के पोल से नीचे गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये। ट्रांसफार्मर बदलने का काम पूरा होने से पहले ही कंट्रोल रूम से बिजली की सप्लाई कर दी गई, जिससे पूरे पोल में करंट पहुंच गया।

बता दें यह घटना 25 मार्च होली के दिन दोपहर करीब तीन बजे मानगो स्थित डिमना मुख्य मार्ग की है। बाजार के पास ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उसकी मरम्मत का काम किया जा रहा था, काम पूरा होने से पहले ही कंट्रोल रूम से बिजली की आपूर्ति कर दी गयी, जिससे पूरे सिस्टम में करंट आ गया और काम कर रहे बिजली मिस्त्री संजय कुमार, बिजली के झटका लगते ही पोल से निचे गिर गया।

आनन-फानन में मौके पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने संजय को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बर्न वार्ड में उनका इलाज चल रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचे और संजय से मुलाकात कर उनका हाल जाना।

विकास सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने कहा है कि संजय अब खतरे से बाहर हैं, उनके माथे और हाथ पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसे ठीक होने में काफी वक्त लगेगा।

मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने सहायक अभियंता से संजय का उच्चस्तरीय इलाज कराने को कहा। विकास सिंह ने यह भी कहा कि जब तक संजय पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने काम पर नहीं लौटता, तब तक बिजली विभाग की ओर से उसे पूरा वेतन नहीं दिया जायेगा। जबकि उसे यह मिलना चाहिए, ताकि उसका परिवार अपनी जीविका चला सके।

सहायक अभियंता ने भाजपा नेता विकास सिंह को आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती जायेगी। बीजेपी नेता विकास सिंह ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और कंट्रोल रूम द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही कैसे की गई, इसकी जांच अवश्य की जानी चाहिए। विकास सिंह के साथ बीजेपी नेता विजय ओझा भी संजय का हाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : जमशेदपुर में निशान यात्रा श्याम महोत्सव में शामिल हुए हजारों भक्त

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *