शराब, अवैध धन और हथियारों पर रोकथाम: चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
जमशेदपुर : विगत देर रात्रि पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बिष्टुपुर, सोनारी, आजादनगर थाना क्षेत्रांतर्गत आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सरायकेला जिला की सीमा पर गठित अंतरजिला चेकनाका का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर ने उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को चुनाव को लेकर शराब की तस्करी को रोकने, अवैध नक़दी, मादक पदार्थ, हथियार की जप्ती को लेकर चेकनाकों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी पूरी तत्परता से कार्य करें। आगे कहा कि चेकनाकों पर वाहनों की सघन तलाशी ली जाए। शराब, अवैध नक़दी, मादक पदार्थ, हथियार आदि की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा उन्होंने चेकनाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन बिना चेकिंग के नहीं जाने दिया जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर के साथ पुलिस उपाधीक्षक नगर, थाना प्रभारी बिष्टुपुर, थाना प्रभारी सोनारी, थाना प्रभारी आजादनगर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया