नेशनल
The Company partnered with Krishna Business Associates to launch its first such service centre in Punjab

Tata Steel inaugurates fully automated construction service centre in Ludhiana, Punjab
This is Tata Steel’s fourth construction service centre after Cuttack, Ghaziabad and Vijayawada
Ludhiana/Jamshedpur: Tata Steel today inaugurated a fully automated construction service centre in Ludhiana to offer customised reinforcement products and solutions to the construction industry. The centre was inaugurated by Ashish Anupam, Vice President, Long Products, Tata Steel, in the presence of other senior Company officials and channel partner representatives.
The state-of-the-art fully automatic downstream manufacturing facility is spread across 5 acres and has a production capacity of 1500 TPM (tonnes per month). This facility will produce customised Cut & Bend Tata Tiscon TMT rebars, and Bore Pile Cages along with Coupler threading under Tiscon ReadyBuild. The facility will subsequently extend its downstream solutions portfolio to include Welded Wire Mesh, thus establishing itself as a “One-Stop Downstream Construction Service Center”. This facility has been built in collaboration with the Company’s channel partner Krishna Business Associates.
This cutting-edge facility is Tata Steel’s fourth such centre with three others in Cuttack, Ghaziabad aand Vijayawada opened for business recently.
Ashish Anupam, Vice President, Long Products, Tata Steel, said: “Today marks a significant milestone as we inaugurate our fully automated construction service centre in Ludhiana. This venture reinforces the Company’s commitment towards shaping India’s construction sector through our growing focus on the Downstream Business. Through our partnership with Krishna Business Associates, we aim to deliver customised innovative offerings for the construction sector and address the growing infrastructure demand in the region.”
The Company also organised ‘Converse to Construct’ meet of the AEC (Architecture, Engineering, and Construction) community in Chandigarh. This meet was attended by more than a hundred customers and consultants from the infrastructure, housing, and industrial sectors. The event showcased distinguished industry speakers: Spartaco Pluchinotta from TJK Machinery and Prashanth Kumar Sreram from NICMAR. They delivered thought-provoking presentations on “Latest Construction Technologies Across the World” and “Role of Green Steel in Construction” respectively.
The fully automated service centres are helping in shaping the construction industry and positioning Tata Steel as a knowledge-intensive leader that reiterates the Company’s commitment to innovation and excellence by looking beyond traditional steel production and forging ahead as a comprehensive solution provider for the construction sector. The company plans to have 10 such centres across the country by 2025.
नेशनल
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का सातवां अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, सम्मेलन व संगोष्ठी औरंगाबाद (छत्रपति शंभाजी नगर), महाराष्ट्र में होगा।

- सम्मेलन में देश – विदेश के पत्रकार होंगे शामिल।
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक राष्ट्रीय प्रशासनिक कार्यालय गाज़ी रौजा, गोरखपुर में हुई। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सातवें अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सम्मान, सम्मेलन व संगोष्ठी औरंगाबाद (छत्रपति शिवाजी महाराज नगर), महाराष्ट्र की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी की अध्यक्षता एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह के संचालन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने कहा कि 16 फरवरी 2025, दिन – रविवार, स्थान – मौलाना आजाद रिसर्च सेंटर सभागार,औरंगाबाद (छत्रपति शंभाजी नगर), महाराष्ट्र, भारत में आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सरकार के पालकमंत्री माननीय संजयजी सिरसाट, कैबिनेट मंत्री माननीय अतुलजी सावे, जालना सांसद माननीय कल्याण जी काले एवं विधायक औरंगाबाद मध्य माननीय प्रदीप जायसवाल जी अतिथि के रूप में पधार रहे हैं।
इस कार्यक्रम में विदेश व देश के विभिन्न राज्यों के साथ साथ गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, हैदराबाद, तेलंगाना से राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज़, झारसुगड़ा, उड़ीसा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतेन्द्र मिश्रा, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, रांची, झारखण्ड से प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा व महिला विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा, जबलपुर, मध्य प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष अश्फाक आरिफ खान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश से अवध प्रदेश अध्यक्ष मो. अनवारुल हक, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष से शाकिब अनवर, आनन्द, गुजरात से प्रदेश अध्यक्ष शैलेश भाई वाघेला, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश से प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह वर्मा, रौतहट – नेपाल से मध्यान्ह नेपाली दैनिक के मधेश प्रदेश प्रोविजनल एडीटर इस्तेयाक अहमद व वरिष्ठ पत्रकार प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव व कपिलवस्तु से वरिष्ठ पत्रकार शमशुल खान आदि अपनी टीम के पत्रकारो के साथ शामिल होंगे।
इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव गिरीराज सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सलमान अहमद, प्रदेश अध्यक्ष पूर्वांचल सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्वांचल अवनीश त्रिपाठी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पूर्वांचल नवेद आलम, मंडल अध्यक्ष गोरखपुर रफ़ी अहमद, गोरखपुर जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा, जिला महासचिव गोरखपुर डॉ. शकील अहमद, मोहम्मद आजम, संस्थापक सदस्य मो. इरफानुल्लाह खान, श्रवण कुमार गुप्ता, डाॅ. अतीक अहमद, मोहम्मद अहमद खान, अजमेर खान, अंशुल वर्मा, रमाशंकर गुप्ता, सतीश मणि त्रिपाठी, ललित सिंह, डाॅ. वेद प्रकाश निषाद, आजाद खान, सुनील कुमार भारती, जुबेर आलम आदि उपस्थित रहें।
नेशनल
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन भव्य रूप से मनाया रतन टाटा साहब का जन्मदिन

जमशेदपुर : शनिवार को रतन टाटा का जन्म दिवस टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन परिसर में धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों, प्रबंधन के वरीय अधिकारियों, कमेटी मेंबर, स्कूली बच्चों समेत महिलाओं ने स्वर्गीय रतन टाटा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बच्चों को टॉफी भेंट की गई।
इस अवसर पर अंजनी सूत मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ की सुंदर प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के प्लांट हेड सुनील कुमार तिवारी, ईआर हेड सौमिक रॉय, एडमिन हेड वीएन सिंह, जीएम राजीव बंसल , संजय सिन्हा, जुवराज संधु , विष्णु दीक्षित, टाउन हेड रजत सिंह, जीजी मंडल, विजय कुमार बट्टु , डॉ संजय कुमार, डॉ संजय लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
मुंबई में बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री।
रतन टाटा के जन्मदिन के अवसर पर मुंबई में आयोजित बोर्ड के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण मिलने पर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह जमशेदपुर से मुंबई पहुंचे। वहां बोर्ड द्वारा आयोजित समारोह में टाटा समूह के सभी वरीय पदाधिकारी एवं टाटा समूह के विभिन्न यूनियनों के प्रमुख लोग कार्यक्रम में शामिल हुये।
नेशनल
दिल्ली में अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित हुए चंचल भाटिया

दिल्ली : NDMC कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शहर के समाजसेवी और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व राजनीति से जुड़े चंचल भाटिया को अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान सेल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा दिया गया और उन्हें सांसद मनोज तिवारी ने स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
हर वर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देशभर से 30 ऐसे व्यक्तियों को यह सम्मान दिया जाता है, जो सामाजिक और जनसेवा के कार्यों में विशेष योगदान देते हैं। इस बार यह प्रतिष्ठित सम्मान चंचल भाटिया को मिला, जो अपनी सामाजिक सेवाओं के लिए जाने जाते हैं।
चंचल भाटिया कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं और जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा, कन्याओं के विवाह में सहायता, श्राद्ध कर्म में सहयोग जैसे कार्यों में निरंतर योगदान देते हैं। साथ ही, वे एक सक्रिय प्लेटलेट्स डोनर भी हैं और अब तक 17 बार प्लेटलेट्स दान कर चुके हैं। उनकी इन्हीं सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें अटल तिरंगा सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : सरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी से भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समस्याओं के समाधान का मिला आश्वासन
सम्मान प्राप्त करने के बाद चंचल भाटिया ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि लौहनगरी के हर व्यक्ति का है। उन्होंने सेल्यूट तिरंगा संस्था के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया।
इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी महाराज, सांसद मनोज तिवारी, सेल्यूट तिरंगा संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा, राष्ट्रीय निर्देशक निशा सोलंकी और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
-
फैशन8 years ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment8 years ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
फैशन8 years ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment8 years ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
स्पोर्ट्स8 years ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
व्यापार8 years ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment8 years ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
स्पोर्ट्स8 years ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors