Connect with us

क्राइम

उलीडीह में पेशाब करने से मना करने पर हुआ बड़ा हंगामा, दो लोग घायल, कार, और दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त। पुलिस को चुनौती देते हुए किया जा रहा था पथराव।

Published

on

उलीडीह में पेशाब करने से मना करने पर हुआ बड़ा हंगामा, दो लोग घायल, कार, और दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त। मौके पर पहुंचे विकास सिंह।

जमशेदपुर: जमशेदपुर शहर के मानगो स्थित उलीडीह टैंक रोड के निवासी घनश्याम शर्मा के घर पर पांच से छः की संख्या में कुछ बदमाश लड़कों ने जमकर पत्थरबाजी करते हुए भद्दी-भद्दी गालियां दी। गालियां देते हुए लड़कों ने काफी देर तक पथराव किया। पथराव तब तक करते रहे जब तक घर के बाहर रखी हुई कार सहित घर के दरवाजे – खिड़की क्षतिग्रस्त नहीं हो गए।

पथराव करने के दौरान बगल से पुलिस की गाड़ी पार हो रही थी पुलिस की गाड़ी देख लड़के कुछ सेकेंड के लिए साइड हट गए। पुलिस के जाते ही पुलिस के नाम से गाली और चुनौती देते हुए दोबारा जमकर पथराव किया। घनश्याम शर्मा ने मामले की जानकारी पथराव के दौरान भाजपा नेता विकास सिंह को दिया।

भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय थाना को मामले की जानकारी देकर अविलंब पहुंचने की बात कही। सूचना मिलते ही मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह को घनश्याम शर्मा ने बताया कि वह कुर्सी लगाकर घर के बाहर बैठे हुए थे, उनके दरवाजे के सामने दो लड़के आकर पेशाब करने लगे थे उन्होंने लड़कों को कहा कि आगे जाकर पेशाब कीजिए घर के आगे पेशाब करना जायज नहीं है। इस पर दोनों लड़कों ने घनश्याम शर्मा और उनके परिवार को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पथराव शुरू कर दिया। इस पर घनश्याम शर्मा के परिवार के लोगों ने दोनों लड़के को मौके स्थल पर झगड़ा ना करने की बात करते हुए धक्का देते हुए भगा दिया। कुछ ही मिनट बाद पांच से छः की संख्या में आए लड़कों ने बड़े-बड़े ईट से घनश्याम शर्मा के घर में जमकर पथराव किया। बदमाशों ने घर के बाहर रखी हुई कार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस हमले से घनश्याम शर्मा का पूरा परिवार डरा हुआ और सदमें में है। सीसीटीवी में साफ़ देखा जा सकता है की कैसे बदमाशों ने पथरबाजी की है।

वहीँ स्थानीय थाना की टीम घनश्याम शर्मा के घर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए बदमाशों को पहचानने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें यह खबर : लावा ब्लेज़ कर्व: 5G नेटवर्क और सुपर कर्व्ड डिस्प्ले वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

वीडियो देखिए: 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *