पटमदा, 6 मार्च 2024 – गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल ने बिडरा गांव में नशामुक्ति दीप महायज्ञ का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशामुक्त समाज का निर्माण करना था।
इस अवसर पर ग्रामवासियों को नशामुक्ति पर आधारित एक वीडियो फिल्म दिखाई गई, जिसके माध्यम से उन्हें नशे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। फिल्म देखने के बाद ग्रामीणों ने नशा रूपी दानव को अपने गांव से दूर रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर नवयुगदल के श्री प्रियरंजन कुमार, कुंवर प्रसाद मालाकार, बासुदेव पाल, आलोक कुमार सिंह, शिव राम महतो और प्रफुल महतो ने गांव में नशामुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों से नशे का सेवन न करने और नशे के खिलाफ आवाज उठाने का आग्रह किया।
यह कार्यक्रम नशामुक्ति के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता लाने में सफल रहा। ग्रामीणों ने नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया।