Connect with us

झारखंड

98 मजदूरों को मिला मल्टी स्किल का लाभ।

Published

on

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में विभिन्न डिपार्टमेंट के 98 कर्मचारियों को इस बार मल्टी स्किल का लाभ मिला है।
इससे सीधे मजदूरों के वेतन में नियमानुसार सम्मानजनक बढ़ौतरी होगी। गौरतलब हो कि हाल के कुछ वर्षों से यह प्रक्रिया बंद थी। फलस्वरूप यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आरके सिंह ने संयुक्त रूप से पहल कर मजदूर हित में इसे दुबारा चालू कराया।

बुधवार को टाटा मोटर्स के मैनेजमेंट ट्रेनिंग सेंटर ( एमटीसी ) में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी 98 कर्मचारियों को , जो सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा किये उन सबों को मल्टी स्किल का प्रमाणपत्र सह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , महामंत्री आरके सिंह , प्रबंधन की ओर से एच आर हेड प्रणव कुमार, जीएम (ईआर एवं सीएसआर) सौमिक रॉय , वरीय एच आर पदाधिकारी प्रभू जी , गोपाल मिश्रा तथा पुणे से ऑनलाइन मार्शल फर्नांडिस शामिल हुये।

Read More : डीप बोरिंग बंद हो! स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से बोले जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय – एमजीएम की नई बिल्डिंग में भूमिगत जल का इस्तेमाल न हो

कार्यक्रम में शामिल मल्टी स्किल प्राप्त मजदूरों ने यूनियन एवं प्रबंधन की इस पहल की सराहना करते हुये सबों के प्रति आभार जताया। साथ ही साथ यूनियन कार्यालय में भी एक बैठक की गई। जिसमें अध्यक्ष महामंत्री ने सभी कर्मचारी जिन्हें मल्टी स्किल का लाभ मिला है उन्हें बधाई दिया और 3 फरवरी को होने वाली आमसभा की तैयारी पर समीक्षा बैठक की गई।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *