90 के दौर से संघर्ष करने वाले बाघुनाथु के कारसेवको का हुआ अभिनंदन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखंड 

बजरंग सेवा संस्थान के द्वारा जमशेदपुर के वैसे लोगो का अभिनंदन शुरू हुआ जिन्होंने राम मंदिर बनवाने के लिए 90 के दौर से संघर्ष किया है। उसमे अयोध्या जाकर आंदोलन हो, शहर में एक ईट हर घर से जुटाना हो या फिर मंदिर के लिए जनजागरण हो ऐसे सभी सम्मानित लोगो का अभिनंदन शुरू हो गया है। 

1992 में बारीडीह नगर के बाघुनाथू से निकले जत्थे के बिधुत साव, दुर्गा प्रसाद, जीवन साहू, भोला ठाकुर एव कमल नमाता का  हुआ अभिनंदन। कमल नमाता ने कहा हमारे बस्ती से 6 लोग निकले थे उस वक़्त पूरे बस्ती के लोग हमे टीका लगा कर आरती उतार कर भेजे थे उन्हें लगता था कि हम सब ज़िंदा नहीं लौटेंगे और हम सब भी कफ़न बांध कर निकले थे मेरी बेटी का जन्म हुए 1 महीना हुआ था पर भगवान राम के लिए अपनी बेटी के सिर पर हाथ फेर कर अयोध्या अपने साथी के साथ निकल गया। 

आज राममंदिर जब बन गया तो वो वक़्त याद आ रहा है कि कैसे अयोध्या में कारसेवक जुनून के साथ लगे थे।बजरंग सेवा संस्थान के संस्थापक सागर तिवारी ने कहा की इन सभी कारसेवक से मिलकर बड़ा ऊर्जा हमे मिला है। अभाव के जीवन में भक्ति कैसे होती है वो इनसे सीखने को मिल रहा है आज अगर मंदिर तैयार है तो केवल कारसेवक के संघर्ष के कारण है। ये सम्मान 22 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। इसमें मुख्य रूप से सागर तिवारी, धर्मबीर महतो, प्रदीप सिंह, राजकुमार पाठक, राकेश कुमार, सूरज तिवारी, वैंकेट एव निखिल सिंह  उपस्थित थे।

Leave a Comment