9 मई को मॉर्निंग वॉक पर निकला 30 वर्षीय युवक राकेश अभी तक घर वापस नहीं लौटा।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : शुक्रवार 13 मई, 2022

सहारा सिटी मानगो का रहने वाला राकेश रंजन दिनांक 9 मई , 2022 को सुबह 7:00 बज कर 11 मिनट पर मॉर्निंग वॉक के लिए सहारा सिटी के गेट से बाहर निकला था। जिसका अबतक कोई खबर नहीं है। परिवार वाले और सोसायटी के लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन की लेकिन उसे खोजपाने में असफल रहें। और अभी तक वह घर नहीं लौटा है।

इसकी सूचना निकटतम मानगो थाने को दिनांक 10 मई को दी गई। गुमशुदा होने का सना थाने में दर्ज कराया गया।
THE NEWS FRAME
फाइल फोटो: राकेश रंजन
बता दें कि 30 वर्षीय राकेश रंजन, पिता- श्री परमानंद शर्मा, सांवला रंग का है, जिसकी हाइट 5 फीट 3 इंच है।  वह सहारा सिटी मानगो में फ्लैट नंबर – 261, डेल्टा- A का रहने वाला है।
इस बच्चे के बारे में किसी भी तरह की खबर मिलती है तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें।
परमानंद शर्मा – 7004368355 / 9431316620
एस एन पॉल – 9031277169
सुशील कुमार सिंह – 07004 092 028

Leave a Comment