9 कुंडीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड  

दुर्गा पूजा मैदान भुइयांडीह में आगामी 29 और 30 दिसम्बर को 9 कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है। आज यज्ञ आयोजन का शुभारंभ भूमि पूजन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पिंटू मिश्राजी ने अपने धर्मपत्नी संग पूजन किया। भूमि पूजन का संचालन श्री शम्भूनाथ दुबेजी और श्री बलराम केशरी जी ने किया। इस आयोजन को सफल वनाने में श्री लक्षण भगत, बबिता मिश्रा, शिखा बहन, पुष्पा बहन, रिंकू कुमार, प्रेम कुमार, छोटू भाई के साथ सभी भाई-बहन लगे हुए हैं।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment