87 दिनों से धरने पर बैठे, एनआईटी संस्थान पर अनुकंपा आश्रितों से मिली सांसद श्री मति गीता कोड़ा। कहा जबतक नौकरी नहीं तबतक प्रदर्शन रहेगा जारी।

THE NEWS FRAME


आदित्यपुर | झारखण्ड 

एनआईटी संस्थान पर अनुकंपा आश्रितों के द्वारा पिछले 87 दिनों से धरने पर बैठे है। बता दें कि मृतक आश्रित 24 जनवरी 2023 से भूख हड़ताल पर बैठे महिलाओं को आज पश्चिमी सिंहभूम के लोकप्रिय सांसद माननीय श्रीमती गीता कोड़ा धरना स्थल पर पहुंचे और मृतक आश्रितों से मिले। साथ ही उनकी जायज मांग को संज्ञान में लेकर, भूख हड़ताल पर बैठी आश्रित महिलाओं को जूस पिलाकर, भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया।  

साथ ही सांसद श्री मति गीता कोड़ा ने धरना को आनिश्चित काल तक जारी रखने को कहा और जब तक अनुकम्पा आश्रितों को नॉकरी नहीं मिलेगी तब तक अनशन स्थल से नहीं हटने को भी कहा है। श्रीमती कोड़ा ने आश्वासन देते हुए कहा की इस बात को से लोकसभा में रखेंगे। उन्होंने आगे कहा की मैं और पूरा काँग्रेस परिवार आश्रितों के साथ खड़ी है। जब  तक अनुकंपा में नौकरी की बहाली नहीं होगी तब तक धरना जारी रहेगी।

आज मुख्य रूप से सरायकेला खरसावां जिला के अध्यक्ष श्री विशु हेम्ब्रम जी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार जी, प्रखंड अध्यक्ष होपना हेम्ब्रम, प्रदेश सचिव सुरेश धारी, सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे, मनोज झा, हरपाल सिंह, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रानी कलूंडिया, महासचिव बैजंती बारी, केसीसी नगर अध्यक्ष बिट्टू परेया, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र बास्के, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस आदर्श कुमार, विष्णु कुमार एवं नगर काँग्रेस उपाध्यक्ष रमेश बालमुचु आदि काँग्रेस के सम्मानित सदस्यगण उपस्थित हुए ।

THE NEWS FRAME


Leave a Comment