Connect with us

TNF News

80 वर्षीय महिला की अकेले रहते हुए मृत्यु।

Published

on

महिला

जमशेदपुर : एम जी एम थाना अन्तर्गत पुष्पांजलि अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर एक ८० वर्षीय बुजुर्ग महिला मीरा बनर्जी अकेले रहती थी कल रात में अचानक उसकी मृत्यु हो गई और पड़ोसियों को इसका तब पता चला जब उसके फ्लैट से दुर्गंध आने लगी आये दिन रोज इस तरह की घटनाएं घटती रहती है।

यह भी पढ़े :जमशेदपुर अधिसूचित समिति अंतर्गत छाया नगर के आश्रय गृह का निरीक्षण।

ऐसे बुजुर्गों की सहायता के लिए सिंहभूम केन्द्रिय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर ने एक वरिष्ठ नागरिक सहायता केंद्र की स्थापना किया है जिसके संयोजक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव मो .न ८३४०५७४४४३को बनाया गया है।

इसलिए पूर्वी सिंहभूम के वैसे वरिष्ठ नागरिक जो अपने घरों में अकेले या सिर्फ पति-पत्नी रहते हैं को जानकारी दी जाती है कि वे लोग अपने सम्पर्क का पूरा विवरण उनके मो न पर दे हमारी समिति ऐसे बुजुर्गों की जानकारी प्रति दिन सुबह लेगी और उन्हें हर तरह की सुविधा अपने तरफ या प्रशासन के तरफ से दिलाई जाएगी ।

यह भी पढ़े :पंसस प्रतिनिधि गौरांग दत्त ने मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

अगर किसी के बेटे उनकी अवहेलना करते हैं तो वे मेरे मो न ६२९१७०७९६८ पर सम्पर्क करें। तो शायद इस तरह की अप्रिय घटना की नौबत नहीं आएगी और घर से दुर्गंध नहीं आयेगी आज जहां लोग जाति धर्म सम्प्रदाय और राजनीति तक ही उलझ कर रह गए हैं वहीं हमारी समिति मानवता की सेवा के लिए समर्पित है।
शिव पुजन सिंह
केन्द्रीय अध्यक्ष

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *