8 सितम्बर को बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का सम्मेलन।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक में मुख्य रूप से सभी थाना क्षेत्र में क्षेत्रीय कमेटी का गठन, आजीवन सदस्य अभियान, समाज का भवन एवं चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। बैठक बुधवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुुई। राकेश साहू ने बताया कि आगामी 8 सितंबर शुक्रवार को बागबेड़ा सिद्धू कानू मैदान में महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें थाना क्षेत्र कमेटी का गठन भी होगा। इसी प्रकार आने वाले सप्ताह में किसी दूसरे थाना क्षेत्र में कमेटी का गठन करने हेतु महासम्मेलन लगातार किया जाएगा। सभी थाना क्षेत्र में कमेटी गठन करने के बाद जिला कमेटी का चुनाव भी संपन्न होगा। जिला कमेटी के सभी साथी गण सक्रिय हो जाए और सक्रिय होकर अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरुक कर कमेटी से जोड़ने का प्रयास करें। राकेश ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले मंगलवार को जिला कमिटी का मीटिंग होगा। 

THE NEWS FRAME

बैठक में इनकी रही मौजूदगी- बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन शाह, रंजीत कुमार साव, उपाध्यक्ष पप्पू साहू, जिला सचिव अशोक साहू, भोला प्रसाद, नीरज साहू, युवा अध्यक्ष आदित्य धनराज शाह, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, संतोष साहू, रीता साहू, कृष्णा साहू, युवा उपाध्यक्ष गौतम साहू, विद्यानंद गुप्ता, इंद्र साह, सत्यदेव प्रसाद अन्य साहू समाज सदस्य गण मौजूद थे।

बांटा गया निमंत्रण पत्रः- बैठक के बाद 8 सितंबर को सिद्धू कानू मैदान बागबेड़ में होने वाले सम्मेलन को लेकर समाज के लोगों को निमंत्रण पत्र बांटा गया। साथ ही घर के बाहर पोस्टर चिपकाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष राकेश साहू, वरीय उपाध्यक्ष शिवलोचन साह, संतोष गुप्ता, इंद्र नारायण साह, गौतम साहू आदि मौजूद थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment