8 माह की चोरी की गई बच्ची की बरामदी पर GRP थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को किया गया सम्मानित

 

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर  |  झारखण्ड

टाटानगर जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी को  समाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने किया सम्मानित। 

आज दिनांक 23/12/24 को जमशेदपुर के समाजिक संस्था ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक टीम सैयद आसिफ अख्तर की निगरानी में ट्रस्ट के अध्यक्ष मतिनुल हक अंसारी, आजाद नगर थाना शांति समिति के सेक्रेटरी मुख्तार आलम खान, पारडी दुर्गा पूजा समिति के अपूर्व पाल, समाजसेवी मोइनुद्दीन अंसारी, विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर निधि श्रीवास्तव, मीराकी एनजीओ की सचिव रीता पात्रा मिल कर टाटानगर जीआरपी थाना पहुंची और जीआरपी थाना और रेल एसपी के द्वारा पिछले दिनों 8 माह की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था और मात्र 48 घंटे में उसकी खोज निकाले जाने पर जीआरपी थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, रेल एसपी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रेल हिमांशु चंद्र मांझी, पु०अ०नि ज्योति लाल रजवार,पु०अ०नि जितराम उराओ, महिला सहायक निरक्षक शकीला खातून, आरपीएफ की अंजुम निसा, आरक्षी मुनाद्र कुमार अन्य सभी छापामारी दल में शामिल लोगों को बच्ची के बरामद करने पर मुबारकबाद दिया गया और उनके कार्यालय में जाकर शाल ओढ़ाकर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेल एसपी से भेंट न होने के कारण उन्हें मौखिक रूप से बधाई दी गई।

Leave a Comment