8 फरवरी को गोविंदपुर एरिया में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur: मंगलवार 07 फरवरी, 2023

दिनांक 08.02.2023 को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल छोटागोविंदपुर के अंतर्गत 33 केवी गोविंदपुर फीडर में पेड़ की डाली की छटाई, जम्पर मरम्मती, 33केवी लाईन में ए0बी0 स्विच लगाने, पी0एस0एस0 में मेंटेनेन्स का काम इत्यादि करने के कारण छोटागोविंदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11.00 बजे से  अपराह्न 2.00 बजे बंद रहेंगे।

प्रभावित क्षेत्र धोबी घाट, आजादबस्ती, मिश्रा बगान, लालबाबा, कैरीज कॉलोनी, मणिफीट, जोजोबेरा, कृष्णा नगर, नीलकंठ अपार्टमेंट, नीलडीह ग्वाला वस्ती, जेमको आजाद वस्ती, वर्मा माइंस, प्रेम नगर, रामाधीन बागान, यशोदानगर, लक्ष्मी नगर, छोटागोविन्दपुर, शेषनगर, कैलाशनगर, पटेलनगर, राँची रोड, विवेकनगर, सिंगल, खैरवनी, अमलतास सिटी,  धानचटानी,  लोयावासा, बुरुडीह, केसिकुदर, हुरलुंग, मनपीटा, थीमपार्क, बारीनगर, खरंगाझार मार्केट, घोराबंधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा, आलोक विहार, खरंगाझार मार्केट, घोराबंधा, राधिका नगर, शांतिनगर, कंपूटा मैदान, आलोक विहार, प्रकाश नगर, चटर्जी कॉलोनी, मानव विकास स्कूल, गरूरवासा, कामधेनु, रॉक गार्डन, साईं कॉलोनी, अपना आंगन, लोयला बी एड कॉलेज, बचपन प्ले स्कूल इत्यादि।

Leave a Comment