7000 की छिनतई करने वाला टेम्पू चालक गिरफ्तार.

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर | झारखण्ड 

दिनांक 28 जून 2023 को गुरदयाल सिंह, पिता-मोहन सिंह, पता-WZ61 A/8 सेकेन्ड फ्लोर न0-17, वशिष्ट पार्क मेन रोड, सागरपुर, थाना-सतारपुर, दक्षिणी-पश्चिमी, दिल्ली के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर टैम्पु संख्या JH05DH5754 के चालक एवं दो अन्य अज्ञात के विरुद्ध 7000 रुपये छिन्तई करने के आरोप में बागबेडा थाना में मामला दर्ज कराया गया। बागबेडा थाना द्वारा अनुसंधान के क्रम में उक्त टैम्पु रजी न0-JH05DH5754 की विवरणी प्राप्त कर उसके चालक नीरज कुमार को पुछताछ किया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना की जानकारी दी। जिसके उपरांत टैम्पु चालक नीरज कुमार नाथ के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने के लिए प्रयोग किया गया टैम्पु रजी न0-JH05DH5754 को भी जप्त कर लिया गया है।अभियुक्त नीरज कुमार नाथ को न्यायिक हिरासत भेजा गया है एवं अन्य दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।

Leave a Comment