7 महिला समूहों को मिला मिनी ट्रैक्टर, 2 छोटे एवं सीमान्त किसानों को पॉवर टीलर तथा 2 लैंपस को मिनी ट्रैक्टर वितरित किया गया

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी एवं माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार ने भूमि संरक्षण विभाग की योजना के तहत कृषि यंत्रों का किया वितरण

भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा संयुक्त कृषि भवन, खासमहल में कृषि यंत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक जुगसलाई श्री मंगल कालिंदी एवं माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना के तहत झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी(JSLPS) में निबंधित 7 महिला स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मिनी ट्रैक्टर एवं उसके सहायक यंत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दो छोटे एवं सीमान्त कृषकों के बीच भी पावर टीलर एवं उसके सहायक यंत्र तथा दो पम्पसेट वितरित किया गया। 

THE NEWS FRAME

कृषि उपकरण बैंक के रूप में कार्यरत जमशेदपुर सदर के हलुदबनी लैंपस तथा मुसाबनी के  पश्चिम बादिया लैंपस को केन्द्र प्रायोजित RKVY RAFTAAR योजना अंतर्गत SMAM उपयोजना के तहत दो मिनी ट्रैक्टर एवं उसके सहायक यंत्रो को वितरित किया गया। मौके पर जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जमशेदपुर श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जमशेदपुर  श्री रियाज अंसारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, घाटशिला श्री रविकांत रजक, जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती अनिमा लकड़ा एवं अन्य उपस्थित थे। 

Leave a Comment