7 दिसंबर को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का पोटका दौरा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड श्री हेमंत सोरेन का 7 दिसंबर को सरकार आपके द्वार के जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित 

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने कार्यक्रम स्थल पोटका के सावनाडीह फुटबॉल मैदान का किया निरीक्षण

कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक तैयारी, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था आदि की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

————————-  

THE NEWS FRAME

राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन को 7 दिसंबर को पोटका प्रखंड के सावनाडीह फुटबॉल मैदान में जिला स्तरीय ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है। माननीय मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों एवं कार्यस्थल पर की जा रही तैयारियों को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।    

माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड द्वारा पोटका प्रखंड के मानपुर पंचायत स्थित सावनाडीह फुटबॉल मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के परिसंपत्तियों का वितरण, पंचायत स्तरीय शिविर के लाभुकों से सीधा संवाद का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर भी सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं से सभी सुयोग्य लाभुकों को आच्छादित किया जाएगा। 

THE NEWS FRAME

माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड के जिला आगमन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की समीक्षा की गई। इस दौरान यातायात व्यवस्था, पार्किंग, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था तथा आमजनों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली अन्य सुविधाओं को लेकर मौके पर मौजूज पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।   

मौके पर उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, एसडीओ धालभूम श्री पीयूष सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, डीएसपी श्री चंद्रशेखर आजाद,  बीडीओ व सीओ पोटका, पोटका थाना प्रभारी, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

THE NEWS FRAME

Leave a Comment