चाईबासा : डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र के तत्वाधान में 62वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर टाटा स्टील के विजय 2 लौह अयस्क खदान में ए वन बी ग्रुप के प्रतिभागियों के बीच ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में मैकेनिकल और ऑपरेटर श्रेणी के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागी मनोहरपुर लौह अयस्क खदान (मेसर्स सेल), बंदूहुरंग ओपन कास्ट माइन (मेसर्स यूसीआईएल), पारंबलजोड़ी लौह एवं मैंगनीज अयस्क खदान, और विजय 2 लौह अयस्क खदान से आए थे।
यह भी पढ़ें : करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह के तहत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का मूल्यांकन ए वन बी ग्रुप के अधिकारियों की टीम ने किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों के तकनीकी कौशल और सुरक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना था।
खदान सुरक्षा सप्ताह के तहत आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खनन कार्यों में सुरक्षा को प्राथमिकता देती हैं, बल्कि कर्मचारियों के कौशल विकास में भी सहायक होती हैं। आयोजन की सफलता में टाटा स्टील और डीजीएमएस चाईबासा क्षेत्र का अहम योगदान रहा।