5G बदल देगी आपकी दुनियां।

विश्व में तकनीक (Technology) का विकास बहुत ही तेजी से हो रहा है।  भारत भी इससे अछूता नहीं है।  भारत में भी दिन-रात नए शोध जारी है।  जिसका असर दुनियां के कोने-कोने में भी दिखाई पड़ता है।

दोस्तों, आज हम बात करेंगे 5G Technology के बारे में।  भारत में  यह कदम रखने ही वाला है।  आइये जानते है – 5G Technology  क्या  है ?  इसके आने से हमें क्या लाभ मिलेगा ?  दुनिया में इस तकनीक का असर क्या होगा ? 

THE NEWS FRAME

5G Technology  क्या  है ? 

साधारण भाषा में 5G मोबाईल नेटवर्क का ही एक उन्नत तकनीक है जिसकी सहायता से मोबाईल नेटवर्क की स्पीड में बढ़ोत्तरी की जाएगी। अभी मोबाईल में 4G नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है जिसकी मैक्सिमम स्पीड 100 MBPS से 300 MBPS के बीच है।  5G आने के बाद इसकी स्पीड 1 GBPS से 10 GBPS के बीच हो जाएगी।  मतलब यह की किसी भी डेडा को उपलोड और डाऊनलोड करने की स्पीड दस गुना बढ़ जाएगी।  5G आने के बाद सिर्फ मोबाईल की दुनियां में ही बदलाव नहीं होंगे बल्कि सुरक्षा, चिकित्सा, एजुकेशन आदि क्षेत्रों में भी बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलेंगे । 

THE NEWS FRAME

भारत 5G तकनीक जल्द ही लाने वाला है और यह तकनीक पूरी तरह से मेड इन इंडिया पर आधारित होगी। टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 2G, 3G और 4G  लॉन्च करने की हमारी गति धीमी जरूर रही लेकिन 5G के मामले में हम दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। 

5G  के आने से हमें क्या लाभ मिलेगा ?  

मोबाइल नेटवर्क की पांचवी पीढ़ी है 5G जिसके आने से इंटरनेट स्पीड इतनी बढ़ जाएगी की लगभग सारे काम ऑनलाइन ही होने लगेंगे।  क्लॉउड कम्प्यूटिंग और क्लॉउड स्टोरेज का क्षेत्र भी काफी बढ़ जायेगा।  इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में भी भारी बदलाव देखने को मिलेगा।  जिससे हमारे काम करने का तरीका भी बदल जायेगा।  हम पहले से और बेहतर कार्य करने में सक्षम हो सकेंगे। 

THE NEWS FRAME


दुनिया में इस तकनीक का असर क्या होगा ? 

5G सुविधा को लाने के लिए विश्व में छोटे और बहुत सारे एंटीना लगाए जाएंगे। जिससे दुनियां के हर कोने से कार्य करने में सुविधा होगी।  रोबोटिक्स की दुनियां में एक बड़ा बदलाव होगा जिससे मशीने आपस में बात करने लगेंगी, बोलने भर से मशीनें काम करेंगी।  

घर, आफिस और कारखानों में भी मशीनों को वॉइस कमांड के द्वारा आपरेट किया जा सकेगा।  कार और बाइक्स अब आपके इशारों पर कार्य करेंगे।  ड्राइवरलेस गाड़ियों की भरमार हो जाएगी।  पहले से बेहतर और तीव्र मौसम सम्बंधित जानकारियाँ प्राप्त होंगी।  नेविगेशन की गुणवत्ता में जबरजस्त बदलाव  देखने को मिलेगा।  ऑनलाइन मनी ट्रांसफर में हो रही रुकावटें ख़त्म होंगी।  

THE NEWS FRAME

वर्चुअल डिस्प्ले का आनंद आसानी से और बेहतर तरीके से लिया जा सकेगा।  विज्ञान और रिसर्च की दुनियां ही बदल जायेगी। 

नैनोटेक्नोलॉजी और अत्याधुनिक चिपसेट के द्वारा देश की सुरक्षा व्यवस्था में अधिक सुधार देखने को मिलेंगे। आसानी से जासूसी सम्बंधित विषयों पर जानकारियां उपलब्ध हो सकेंगी। नैनो गुप्तचर यानी नैनो रोबोट जासूसी का कार्य करेंगे।  

THE NEWS FRAME

चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर ऑपरेशन मशीने करने लगेंगी। ब्लड की विस्तृत और पहले से बेहतर जानकारियां आसानी से मिल सकेंगी।  घर से कार्य करने की प्रवृति बढ़ेगी।  और भी कई क्षेत्रों में बेहतर कार्य होंगे जिसकी कल्पना अभी हम नहीं कर सकते। लेकिन यह सच है की आने वाले दिनों में वर्तमान दुनियाँ पूरी तरह से बदल जायेगी।  हम दस गुना ज्यादा और बेहतर कार्य करने लगेंगे।    

Leave a Comment