55 महिला सदस्यों के बीच 16.50 लाख का लघु ऋण वितरित किया गया।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सी.बी.एम.डी.) से संबद्ध ‘स्वावलंबी झारखण्ड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एस.जे.एम.डी.सी.)’ के द्वारा आज लघु ऋण वितरण कार्यक्रम सेंटर के स्थानीय कार्यालय, बिष्टुपुर, जमशेदपुर में आयोजित कर 55 महिला सदस्यों के बीच 16.50 लाख रूपये का लघुऋण वितरित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी तथा सम्मानित अतिथि के रूप में भाजपा नेता देवेन्द सिंह, उद्यमी सह समाजसेवी नवीन अग्रवाल उपस्थित थे।  यह जानकारी सेंटर के निदेशक एवं राष्ट्रीय सहसंघर्ष वाहिनी प्रमुख बंदेशंकर सिंह एवं निदेशक अशोक गोयल  ने संयुक्त रूप से दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिला सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि स्वावलंबी झारखण्ड के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा यह लघु़ऋण महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में किया जा रहा उत्कृष्ट कार्य है। महिलायें इस राशि से अपना गृह या लघु व्यवसाय शुरू कर स्वावलंबी बनकर अपने परिवार के आर्थिक फैसले स्वतंत्र रूप में लेने की हकदार होंगी। 

उन्हें अपने परिवार के उपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा वे स्वयं आत्मनिर्भर होकर सशक्त होकर एक सशक्त भारत का निर्माण करेंगी।   उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि संस्था के द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला यह लघुऋण उनके लिये एक दायित्व भी है जिसे अपना व्यसाय शुरू कर इससे कमाई गई राशि से ऋण को वापस लौटायें जिससे उनके द्वारा लौटाये गये ऋण की राशि को दूसरे महिलाओं को वितरित किया जा सके और वे भी अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। 

इस अवसर उपस्थित संस्था के निदेशक एवं खादी गा्रमोद्योग आयोग के पूर्वी क्षेत्र के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने संबोधित करते हुये कहा कि महिला सदस्यों को बड़े ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करानेवाले महाजनों के चंगुल से बचाने के लिये स्वावलंबी झारखण्ड के द्वारा लघुऋण का यह प्रकल्प चलाया जा रहा है। जिसका महिला सदस्य लाभ भी उठा रही हैं। महिलाओं को इससे अपने छोटे व्यवसाय शुरू कर धीरे-धीरे वृहत रूप में करने हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा महिलायें बड़े ऋण की राशि के लिये बैंकों में आवेदन कर सकती है।  इसमें स्वदेशी जागरण मंच के द्वारा चलाये जा रहे स्वावलंबी भारत अभियान से उन्हें आवश्यकता पड़ने पर सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।   

कार्यक्रम में देवेन्द्र सिंह एवं समाजसेवी नवीन अग्रवाल ने भी महिला सदस्यों को संबोधित किया। इस अवसर पर स्वावलंबी भारत अभियान के जमशेदपुर महानगर संयोजक पंकज सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच विभाग संयोजक जे.के.एम. राजू, सुबोध श्रीवास्तव, चित्तरंजन मोहंती, के.पी. चौधरी, कौशल किशोर, देव कुमार, घनश्याम दास, मुकेश कुमार, आदर्श कुमार, राजेश वर्णवाल, देवी प्रसाद सहित काफी संख्या में महिला सदस्य उपस्थित थी।

Leave a Comment