501 लीटर दूध से बाबा का हुआ महारुद्राभिषेक, संध्या मे भस्म आरती से बाबा का हुआ श्रृंगार

चक्रधरपुर (Jay Kumar) : पंडित हाता शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर 501 लीटर दूध से महारुद्राभिषेक व पुजन कार्य सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि गिरिराज सेना के तत्वावधान में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर हर साल की भांति इस साल भी बाबा भोलेनाथ का 501 लीटर गाय के दुध से महारुद्राभिषेक हुआ।।इसके बाद संध्या बेला में भंडारे का आयोजन हुआ। आचार्य अंनत पाठक व पुजारी मिठुआ पांडेय के द्वारा के रुद्राभिषेक पूजन कार्य को विधिवत सम्पन्न कराया गया।

भस्म आरती से बाबा का हुआ श्रृंगार

केशव राव व टीम के द्वारा बाबा भोलेनाथ का महाकाल का प्रतिरुप बनाया गया था। जिसका भस्म आरती व श्रृंगार हुआ। मौके पर उमाशंकर गिरि, दीपक गुप्ता,आशिष पांडेय, सुमित पोद्दार, सुनिल साव नारायण साव,डिक्की राव,अमन माहेश्वरी, जुगनू ठाकुर,राज जयसवाल,के काफी संख्या में नंदी बाबा व गिरिराज सेना के सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : “जब हम निराश होते हैं तो प्रशंसक हमें प्रेरित करते हैं” – अशीर अख्तर

Leave a Comment