50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त गया जेल।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड 

बागबेड़ा थाना कांड संख्या 117/23, दिनांक 18/08/2023 अंतर्गत उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त उर्स मोहम्मद, उम्र करीब 50 वर्ष, पिता स्व० खलील मियाँ, पता- नया बस्ती नियर सिद्ध-कान्हु मैदान, लुपना मंडल के घर  में किरायेदार, थाना- बागबेड़ा, जिला- पुर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के पास से लगभग 50 (पच्चास) लीटर देशी महुआ शराब एवं साइकिल को बरामद कर ज़ब्त किया गया तथा अभियुक्त उर्स मोहम्मद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जमशेदपुर में उपस्थापित किया गया। 

Leave a Comment