5 मिनट में साकची HP पेट्रोल पंप से बाइक हुई चोरी

THE NEWS FRAME

एक ओर दुनियाँ नए साल का जश्न मना रही है वहीं दूसरी ओर अपना बाइक गंवा चुके युवक अपना माथा पीट रहे थे।

Jamshedpur : सोमवार 02 जनवरी, 2023

साकची बड़ा गोलचक्कर के पास स्थित HP पेट्रोल पंप से 31 दिसम्बर, 2022 की रात 11:45 बजे के लगभग एक ग्लैमर बाइक संख्या JH05Z 7020 की चोरी हो गई। गाड़ी रवि भूषण सिंह के नाम पर दर्ज है।

बता दें कि साकची जुबली पार्क गेट के पास रहने वाले रवि भूषण सिंह के बेटे अविनाश सिंह ने ग्लैमर बाइक संख्या JH05Z 7020 को लेकर 31 दिसम्बर की रात को घर से किसी काम से साकची बाजार निकला था। लगभग 11:45 बजे उसने साकची बड़ा गोलचक्कर के पास स्थित HP पेट्रोल पंप के नजदीक ही बाइक को खड़ा कर रोड पार करके चाय पीने गया। मात्र 5 मिनट के बाद वापस आया तो उसने देखा कि वहां पर उसकी बाइक नहीं है। 

THE NEWS FRAME

सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि उस रात साकची गोलचक्कर में साकची पुलिस चेकिंग के लिए मौजूद थी। चोरी इसी दरम्यान हुई। एक ओर पुलिस वाहनों और नशेड़ियों की जांच कर रही है वहीं ठीक बगल में चोरी की घटना हो गई। 

अविनाश सिंह ने इसकी शिकायत पेट्रोल पम्प के कर्मचारियों से की जिसके जवाब में पेट्रोल पम्प कर्मचारियों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया की पम्प बंद है और वे नहीं जानते कि किसने कब गाड़ी खड़ी की और कौन ले गया। हालांकि गोलचक्कर में जांच कर रहे सिपाहियों से भी इस बात की शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने भी इसे हल्के में लिया।

रात के करीब 11:55 बज रहे थे इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की टीम मौके पर कंबल बांटने निकली थी। इस घटना को सामने देख उन्होंने लड़के की मदद करने का निर्णय लिया। सबसे पहले टीम की सदस्य नीतू दुबे ने साकची थाना प्रभारी को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी और उन्हें घटनास्थल पर आने का आग्रह किया। वहीं टीम के अन्य सदस्यों में शामिल अभिषेक, आतिफ और कुलदीप ने HP पेट्रोल पम्प के सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से आग्रह किया। पम्प के कर्मचारियों ने पहले तो टालमटोल किया लेकिन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने जब मानवता के नाते सहायता करने का आग्रह किया तो वे मान गए। घटनास्थल पर साकची थाना के प्रभारी भी आ चुके थे, उन्होंने भी सीसीटीवी फुटेज देखा। सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी करते हुए एक 20 से 25 वर्ष का युवक नजर आ रहा है, जो बाइक को बड़ी आसानी से लेकर पम्प से बारीडीह की ओर जा रहे रोड की ओर मुड़ गया।

Leave a Comment