जमशेदपुर | झारखण्ड
108 एंबुलेंस कर्मचारियों का विगत पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिसे लेकर सभी एंबुलेंस कर्मचारियों ने उपायुक्त महोदय, पुर्वी सिंहभूम, झारखंड को एक विज्ञप्ति देते हुए अपने बात को रखा है। उन्होंने बताया की वे सभी 108 एंबुलेंस के Emergency Medical. Technician एवं चालक के पद पर कार्यरत हैं। विगत 5 माह से बेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण उनको समस्या हो रही है।
उनका कहना है की वे लोग 24X7 घंटा सेवा दे रहे हैं।
हम सभी अपनी जान की परवाह किए बगैर सभी लोगों को अपनी हर प्रकार की सेवाएं प्रदान करते हैं। हमें विगत 05 माह से वेतन का नही दिया गया है। वेतन के आभाव से हमारे सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है एवं हम सभी को पिछले कुछ दिनों से वेतन भुगतान के बारे में पूछने पर कभी बोला जा रहा है की अभी जल्द ही वेतन भुकतान हो जायेगा, लेकिन किया नहीं जा रहा है। हमलोग नौकरी खोने से डर रहे थे कुछ भी करने पर हमलोगों को नौकरी से निकाल दिया जाता। लेकिन क्या करें।
सभी कर्मचारियों को 4 नवंबर 2022 को ही कंपनी द्वारा टर्मिनेशन लेटर दे दिया गया है। इसके बावजूद भी कंपनी द्वारा काम लिया जा रहा है। सभी कर्मचारियों का मासिक Pf का पैसा काटा जा रहा है जबकि कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।
वेतन भुगतान पिछले कई महीनों से समय-समय पर नहीं किया जा रहा है फिर भी हम लोग काम करते रहे क्योंकि हमारे कंपनी के प्रोजेक्ट हुए श्री मिल्टन सिंह द्वारा आधा दिया जाता है और कहा जाता है कि बहुत जल्द ही इस पर सुधार हो जाएगा पर अभी तक किसी भी तरह के कोई भी सुधार नहीं हुई। हमलोगों ने COVID काल में भी आपनी जान जोखिम में डालकर अपना कार्य किया लेकिन हमें इसका कोई भुगतान नही किया गया।
अब हम सभी कर्मचारियों का वेतन पूरी भुगतान की जाए एवं मासिक वेतन भुगतान की जाये। इस संबंध में उनका कहना है – पहले भी इसकी सूचना उपायुक्त, सिविल सर्जन एवं किसानमिटेट रांची को दी है लेकिन हमारे कम्पनी से हमें किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली।
वेतन भुगतान समय पर नहीं होने के कारण वे सभी अनिश्चित काल के लिए हडताल में जायेंगे।