5 महीनों से भूखे हैं सरकारी एम्बुलेंस चालक। 108 एंबुलेंस चालक कर्मीयों के समर्थन में आये राम चन्द्र सहिस।

THE NEWS FRAME


जमशेदपुर । झारखंड 

जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आज एंबुलेंस चालक कर्मीयों ने किया धरना प्रदर्शन। बता दें कि उनके पांच माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है जिसके विरोध स्वरूप सभी एंबुलेंस चालक कर्मीयों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल करते हुए धरने पर बैठे हैं।

इनके समर्थन में पूर्व विधायक रामचंद्र सहीस भी आ चुके हैं। उन्होंने इनके साथ बैठकर सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

THE NEWS FRAME

बता दें कि हड़ताल का आज पांचवा दिन है। एंबुलेंस चालक के हड़ताल पर चले जाने से प्राइवेट एंबुलेंस चालकों की खूब मनमानी चल रही है। वही हड़ताल के पांचवें दिन सभी एंबुलेंस चालक अपने एंबुलेंस लेकर और एंबुलेंस का हूटर बजाते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंच जोरदार प्रदर्शन किया और एंबुलेंस लगाकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे गए। उधर एंबुलेंस चालकों ने ऐलान किया है कि जब तक 5 महीने का बकाया वेतन नहीं मिलेगा हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे। 

THE NEWS FRAME


आपको बता दें कि एक एंबुलेंस में एक ड्राइवर सहित एक कंपाउंडर कोचालक और एक हेल्पर होता है। पूर्वी सिंहभूम जिला में 26 एंबुलेंस है और 26 एंबुलेंस में 124 ड्राइवर को लेकर कर्मचारी है। और सभी दो वक्त की रोटी के लिए परेशान है ना बच्चे को पढ़ा पा रहे हैं और ना ही भरपेट भोजन मिल रही है। सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए एंबुलेंस का लाइट और हूटर बजाकर किये जमकर प्रदर्शन।

Leave a Comment