45+ के लिए ई सी एच एस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर में वैक्सिंनेशन शुरू।

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : आज दिनांक 9 जून 2021 को ई सी एच एस पॉलीक्लिनिक जमशेदपुर में 45 साल से ऊपर के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को पहला डोज और 84 दिन पूरे होने पर दूसरा डोज का वैक्सीन जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आज शुरू किया गया। इस पूरे कार्यक्रम की अगुवाई पॉलीक्लिनिक के ऑफिसर इंचार्ज ब्रिगेडियर पी के झा डॉ कर्नल ए के होता एवं डॉक्टर अनुश्री के सहयोग से संपन्न हुआ। आज 20 पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने अपना वैक्सीन लिया जबकि शहर के आस पास के सभी पूर्व सैनिकों के लिए ई सीनएचनएस में रजिस्ट्रेशन चालू है। 

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने बताया कि कम से कम 10 और अधिक से अधिक संख्या होने पर उन्हें जानकारी मिलते ही पॉलीक्लिनिक आकर वैक्सीन देंगे।  इस प्रकार वैक्सीन के लिए लोग अपना नाम दे सकते हैं साथ ही 18 प्लस के लिए भी ई सी एच एस में पंजीकरण शुरू है। डाटा उपलब्ध होने पर लोगों को वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार सूचना दी जाएगी।

अतः सभी पूर्व सैनिक अपने आश्रितों का पंजीकरण करा लें आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में सरोज कुमार दीपक शर्मा चिन्नास्वामी आर के चौधरी सीमा देवी संतोषी ने सहयोग किया।जबकि लोगों को जागरूक करने एवं पॉलीक्लीनिक तक भेजने का काम सभी सैनिक संगठन निभा रहे हैं।

THE NEWS FRAME

THE NEWS FRAME


पढ़ें खास खबर– 

फ्री में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन की बढ़ गई कीमत। जानें अब कितने में खरीदना होगा?

SBM – G के दूसरे चरण के तहत 40,700 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से होगा दो लाख से अधिक गांवों को लाभ : जल शक्ति मंत्रालय

कोरोना का टीका कब लें और कब नहीं। जानें टीकाकरण से संबंधित सवालों के जवाब।

वर्तमान दर से गेहूं की बिक्री करने पर किसानों को मिला सीधा लाभ।

भारतीय गौरव का अद्वितीय संग्रहण। अपनी विरासतों को सहेजते हुए आइये इसके दर्शन करें।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्र को संबोधित किया। जानें सम्बोधन के दौरान कौन-कौन से लिए अहम फैसले।

Leave a Comment