4 मोबाइल एवं चोरी की स्कूटी के साथ कदमा के दो बदमाश धराये।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर | झारखण्ड 

कदमा थाना अंतरगत आज दिनांक 10/03/2023 के अभियुक्त मोहम्मद औरंगजेब, उम्र-22 वर्ष, पिता- अनवर हुसैन, पता- शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 2, क्रॉस रोड नंबर 5, और मोहम्मद शमीम, उम्र- 20 वर्ष, पिता- महमूद आलम, पता- शास्त्री नगर, रोड नंबर 3, कदमा को जमशेदपुर के पास से छिनतई किये 4 मोबाइल एवं चोरी का एक स्कूटी जिसका नंबर प्लेट बदला हुआ था, को बरामद करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया  है।  

Leave a Comment