4 फरवरी 2024 को 50 वा राजिम महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर सिदगोड़ा में किया जाएगा।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर  |  झारखण्ड

दिनांक 18 जनवरी 2024 को संध्या 3:00 बजे से तेली साहू समाज के केन्द्रीय कमेटी की एक बैठक शीतला मंदिर टुईलडुगरी में अध्यक्ष तुकाराम साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 4 फरवरी 2024 को 50 वा राजिम महोत्सव स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन सूर्य मंदिर परिसर सिदगोड़ा में किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल महामहीम रघुवर दास एवं विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण  साव उपस्थित रहेंगे स्वर्ण जयंती समारोह मैं छात्र छात्रों को सम्मानित किया जाएगा साथ ही चारों क्षेत्र के अधिकारी एवं पार मुखिया को सम्मानित किया जाएगा। 

बैठक में मुख्य रूप से मोहनलाल साहू उपाध्यक्ष लखन लाल साहू महामंत्री एन प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष केंद्रीय अध्यक्षा जया साहू   सहित समाज के चारों क्षेत्र के महिला एवं पुरुष अधिकारी उपस्थित थे बैठक मुख्य रुप से लखन राम साहू खेमचंद साहू श्यामलाल साहू कुंती साहू दुर्गा साहू अनीता साहू खेमलाल साहू गिरधारी लाल साहू मनमोहन लाल साहू दिनेश साहू सरस्वती साहू हेमलता साहू नीतू साहू नागेश्वर साहू प्रमिला देवी शशि देवी रामभरोसे साहू राजेश कुमार साहू प्रीत नाम साहू त्रिवेंद्र साहू सहित के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे बैठक  में रांजिम महोत्सव को सफल बनाने योजना एवं रूपरेखा तैयार किया गया। 

Leave a Comment