38वाँ स्थाई अमृत धारा लोकापर्ण

जमशेदपुर : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा टाटानगर ने 18 मई, 2024 को शास्त्रीनगर, कदम में स्थित आदर्श बाल उच्चविद्यालय में 38वाँ स्थाई अमृत धारा का लोकापर्ण आयोजित किया। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी के नेतृत्व में हुआ।

यह भी पढ़े :नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के 31 छात्रों को 3.50 लाख के पैकेज पर कंपनियों में नौकरी मिली

अमृत धारा

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री देवीप्रिया रस्तोगी जी ने बताया कि विद्यालय में 300 बच्चों को 12 अध्यापकों द्वारा शिक्षा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर अमृत धारा श्री विनीत गोयल जी के सौजन्य से लोकापर्ण किया गया।

यह भी पढ़े :NIT जमशेदपुर ने लिमिट स्टेट डिज़ाइन ऑफ़ स्टील स्ट्रक्चर्स पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की

कार्यक्रम में प्रांतीय संयोजक मोहित मुनका जी, शाखा अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष अजय चेतानी जी, शाखा सचिव आलोक अग्रवाल, शाखा उपाध्यक्ष CA सौरभ सोन्थलीय, शाखा उपाध्यक्ष अनंत मोहंका, अमृत धारा संयोजक नवनीत बंसल, रमेश अग्रवाल, दीपक पटवारी, नितिन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment