झारखंड
श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, हजारों लोग हुए पाठ में शामिल

श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में 108 बार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ, हजारों लोग हुए पाठ में शामिल, भोग ग्रहण किया.
जमशेदपुर। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में शनिवार को श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा का 100 बार अखंड पाठ किया गया। इस पाठ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। विधायक सरयू राय ने स्वयं सुबह से शाम तक श्री हनुमान चालीसा का विधिवत पाठ किया। श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के संयोजक और जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को गति प्रदान करने के पावन उद्देश्य से यह आयोजन किया गया। संकल्प है कि मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य भव्य तरीके से हो और क्षेत्र में सुख शांति का संचार हो।
अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार सिमिति के द्वारा किया गया था। हनुमान चालीसा का पाठ सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए जो संध्या 6 बजे सम्पन्न हुई। पंडित विनोद पांडेय के नेतृत्व में ग्यारह ब्राह्मणों ने सर्वप्रथम हनुमान जी एवं अन्य देवी-देवताओं का आह्वान किया गया। इसके बाद विधिवत पूजा प्रारंभ की गई। फिर एक साथ हजारों लोगों ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें केबुल टाऊन क्षेत्र के निवासी एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कई गणमान्य शामिल हुए। पाठ के बाद प्रसाद वितरण और उसके बाद भोग वितरण हुआ। भोग में शहर के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। आम शहरियों की भागीदारी इसमें सर्वाधिक रही।
Read more : A cow died due to electric shock : करंट लगें से आज सुबह एक गाय की मृत्यु, 30,000 मुआवजा में मामला हुआ शांत
पंडितों के समूह में श्री बिनोद पाण्डेय के साथ ही पंडित अजय तिवारी, श्याम मिश्रा, राकेश ओझा, राजकुमार चैबे, धीरज पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय, घनश्याम मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा सहित कुल 11 पंडित शामिल थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम व्यवस्था समिति के यू के शर्मा, टी एन मिश्रा, असीम पाठक, साकेत गौतम, आशुतोष राय, विकास कुमार समरेश सिंह आदि ने महत्पूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन में मुख्य रूप से चन्द्रेश्वर खाँ, भुवनेश्वरी मंदिर टेल्को के आचार्य आर गोविंद राजन, मानस मिश्रा, चन्द्रशेखर सिंह, आंध्र समिति के पुरोहित, राम मंदिर कमिटी के सदस्यगण, जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद, सुधीर सिंह, अमृता मिश्रा, मंजु सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आदित्य मुखर्जी, आदि शामिल हुए।
वीडियो देखें :