झारखंड
पश्चिमी सिंहभूम जिले में 3350 किलो जावा महुआ किया गया विनष्ट

पश्चिमी सिंहभूम (जय कुमार) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में जब्त किए गए कुल 3350 किलो जावा महुआ को विधिसम्मत रूप से नष्ट किया गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस की निगरानी में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अवैध रूप से संग्रहित एवं किण्वित महुआ का निपटारा किया गया।
विनष्ट किए गए जावा महुआ की थानावार जानकारी इस प्रकार है:
1. चक्रधरपुर थाना – 2000 किलो
2. मुफस्सिल थाना – 800 किलो
3. हाटगम्हरिया थाना – 200 किलो
4. बंदगांव थाना – 300 किलो
5. गोईलकेरा थाना – 50 किलो
Read More: सुपर डीविजन फूटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में आमला टोला ने उलीहातु सीनियर को हराया
जिले भर में अवैध शराब निर्माण एवं व्यापार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की छापेमारी एवं विनिष्टीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।
जिलावासियों से भी अपील की गई है कि वे अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत संबंधित थाना को दें, ताकि समाज में नशा मुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।