टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर पेयजल सम्बन्धी समस्याओं का समाधान पायें

  • पेयजल संबंधी समस्याओं के लिए झार जल पोर्टल पर करें शिकायत, त्वरित समाधान का प्रयास
  • पिछले एक सप्ताह में प्राप्त हुए 744 शिकायत, 587 का किया गया निष्पादन
  • जिलेवासी टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर पेयजल सम्बन्धी समस्याओं का समाधान पायें… जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त

Jamshedpur : राज्य सरकार द्वारा पेयजल संबंधी शिकायतों के लिए झार जल पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिलावासी भी दिए गए फोन नंबर, टोल फ्री नंबर या ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आम नागरिकों द्वारा चापाकल मरम्मती समेत लघु जलापूर्ति योजना, वृहद जलापूर्ति योजना, जल गुणवत्ता व स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रातः 8 बजे से संध्या 8 बजे तक टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

गौरतलब है कि पूर्वी सिंहभूम जिला से अबतक पेयजल संबंधी 744 शिकायत प्राप्त हुए हैं जिनमें 587 का निष्पादन किया जा चुका है जिनमें चापाकल मरम्मती संबंधित 515 आवेदन, लघु जलापूर्ति योजना से संबंधित 159, वृहद जलापूर्ति से संबंधित 22, पाइपलाइन लिकेज 6, जलापूर्ति संबंधित 28, जल गुणवत्ता से संबंधित 3 तथा शौचालय एवं स्वच्छता से संबंधित 3 व अन्य 10 शिकायत शामिल हैं।

Read More : 10 फरवरी से लेकर 25 फरवरी 2025 तक फाइलेरिया रोधी अभियान

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल द्वारा जिलेवासियों से पेयजल सम्बन्धी समस्याओं के लिए टोल फ्री नम्बर पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई है ताकि पेयजल स्रोतों की आवश्यक मरम्मती सुनिश्चित की का सके।

निम्न प्रकार की शिकायत दर्ज करायी जा सकती है-

  • चापाकल सम्बंधित
  • साधारण मरम्मती, जल स्तर कमी, जल गुणवत्ता, अन्य समस्याएं
  • लघु जलापूर्ति योजना
  • गृह संयोजन, सोलर आधारित, अन्य समस्याएं
  • वृहद जलापूर्ति योजना
  • पेयजल आपूर्ति सम्बंधित, गृह संयोजन, मोटर सम्बंधित, अन्य समस्याएं
  • जल गुणवत्ता
  • गंदा जल, प्रयोगशाला सम्बंधित, अन्य समस्याएं
  • स्वच्छता सम्बंधित
  • शौचालय उपयोग एवं मरम्मती, सोख्ता गड्ढा, एम. एच. एम, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, अन्य समस्याएं

Tollfree No

  • 1800-3456-502
  • 94701-76901

या ईमेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करायें

Leave a Comment