3 घंटा बाद महिला को मिला भूल चुकी सोने के गहने।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखण्ड 

आज दिनांक 17/01/24 को उर्मिला महतो नामक महिला गालूडीह बाजार शॉपिंग करने आई थी। जिसमे महिला द्वारा अपने साथ अपने सोना का एक चैन, 4 कान की बाली, नाक की नथनी और चांदी के पायल, बिछिया जिसका मूल्य करीब 2 लाख रुपए लेकर भाड़ा गाड़ी में आई थी। जिसका सारा समान उक्त गाड़ी में छूट गया था तथा वो अपने बच्चो के साथ मार्केटिंग करने लगी करीब 3 घंटा बाद उसको उक्त सोना चांदी के बारे में याद आया तब थाना में आकर उक्त घटना के संबंध में सुचना दी गई। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए गाडी के बारे में पता करते हुए सभी सोना चांदी को बरामद कर लिया गया।

Leave a Comment