28 साल बाद मिले संत रॉबर्ट हाई स्कूल के दोस्त। मौजमस्ती के साथ हुए भावुक।

THE NEWS FRAME


Jamshedpur : बृहस्पतिवार 24 मार्च, 2022


28 वर्ष बाद री-यूनियन कार्यक्रम के दौरान मिले, परसुडीह स्थित संत रॉबर्ट हाई स्कूल के 1994 – 1998 बैच के छात्र और छात्राएँ। 28 वर्ष बाद स्कूली दिनों को याद करते हुए सबने पुनः खूब मौजमस्ती की। बच्चे बन बड़ो ने स्कूल के उन खास दिनों को याद करते हुए एकदूसरे को गले लगाया। बचपन की खट्टी-मीठी यादें दोबारा ताजा की। 

पुराने दोस्तों को इतने लंबे समय के बाद एक दूसरे से मिलकर खुश भी थे तो पुरानी यादों में खोकर कुछ की आंखे नम हो गई। स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल फादर एलफांस ने सभी का अटेंडेंस लिया और पूर्व विद्यार्थियों ने भी प्रेजेंट्स सर बोलकर अपनी हाजिरी लगायी। 

रीयूनियन का यह कार्यक्रम रविवार को यूनाइटेड क्लब में आयोजन किया गया था।

इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्या फादर एलफांस, जगदीश चौधरी, अवधेश कुमार सिन्हा और क्लारा केरकेट्टा मौजूद थीं। सभी विद्यार्थियों ने शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही कोराना काल में कोरोना वॉरियर्स पत्रकार और कार्यक्रम में मौजूद डॉक्टर को भी पौधा देकर सम्मानित किया गया। पूर्व विद्यार्थियों ने स्कूल के उत्थान पर विचार किया साथ ही एक बड़ी टीम बना कर सामाजिक कार्य करने पर भी विचार  किया।
कार्यक्रम का संचालन संतोष प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूनम सिंह, मनिंदर भगत, अनुभूति, अरुण, स्वादित्य टोपनो, पंकज सिन्हा, आनंद कुमार, डा. प्रतीश कुमार राही, डा. रश्मि शर्मा, दीपक, राजीव, दिलीप, नीलम, पुरुषोत्तम, माधुरी, दीनमय, अमर, प्रतिभा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
THE NEWS FRAME

Leave a Comment