28वां गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ की प्रांतीय समीक्षा गोष्ठी प्रांतीय युवा समन्वय समिति झारखंड के तत्वावधान में हुई संपन्न।

THE NEWS FRAME

जमशेदपुर ।  झारखंड 

आज दिनांक 22 सितंबर शाम 7:30 बजे से 28वां गायत्री परिवार  युवा प्रकोष्ठ की प्रांतीय समीक्षा गोष्ठी प्रांतीय युवा समन्वय समिति झारखंड के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस गोष्ठी में झारखंड के 22 जिला के सभी जिला युवा समन्वयक, सक्रिय कार्यकर्ता एवम वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लिए। ऑन लाइन समीक्षा गोष्ठी में सर्व प्रथम शांतिकुंज हरिद्वार से श्रद्धेयद्वैय का प्रांतीय समन्वय झारखंड को प्राप्त आशीर्वाद पत्र हेतु पूरे प्रांत की ओर से अभिनंदन व्यक्त किया गया ।साथ हीं युवा प्राकोष्ठ शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्रीय प्रभारी आदरणीय श्री के पी दूबे जी का भी पूरे प्रांत की ओर से अभिनंदन किया गया। 

गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की दिनांक 5 नवंबर 2023 को पूरे प्रांत में एक दिन एक साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ।झारखंड प्रांत में प्रत्येक 6 महीने में किसी एक जिले में प्रांतीय समीक्षा गोष्ठी का आयोजन होगा ।ऑनलाइन समीक्षा गोष्ठी पूर्ववत प्रत्येक महीने के 22 तारीख को आयोजित होता रहेगा। नवंबर – दिसंबर 2024 में परम आदरणीय डॉक्टर चिन्मॉय जी भाई साहब के कार्यक्रम की चर्चा हुई। ज्ञात हो को डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी भाई साहब ने 2024 नवंबर में प्रांतीय युवा चेतना शिविर हेतु स्वीकृति प्रदान किए हैं।

बाल संस्कारशाला, आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी तथा नशा मुक्ति अभियान को गति देने पर चर्चा हुई। मुंबई अश्वमेघ में कुल 260 युवा कार्यकर्ता विभिन्न जिलों  से भाग लेने हेतु स्वीकृति प्रदान करते हुए निबंधन कराए हैं। वंदनिया माता जी के जन्म शताब्दी कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा आगामी प्रांतीय युवा चेतना शिविर में बनाने पर सहमति बनी है। 

Leave a Comment