स्पोर्ट्स
26वीं आदिवासी उराँव समाज द्वि-दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

चाईबासा (जय कुमार): 26 वीं आदिवासी उराँव समाज द्वि- दिवसीय जतरा कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में तेंलगाखुरी बनाम जे.वी. वी बान टोला के बीच खेला गया। जिसका उद्घाटन माननीय श्री सोना राम देवगम जिला अध्यक्ष का.मु. मो. प. सिंहभूम, माननीय श्री शंकर भगत वन क्षेत्र पदाधिकारी सायतवा वन प्रक्षेत्र चाईबासा, माननीय श्री संचू तिर्की अध्यक्ष उराँव समान संघ, चाईबासा, माननीय श्री सुनिल प्रसाद साव समाज सेवी चाईबासा के द्वारा किया गया। उद्घाटन में मुख्य रूप से श्री सहदेव किस्पोट्टा, बाबुलाल बरहा, अनिल लकड़ा, बीर सिंह विरुली, दिपक रिवरवाल, अनंतलाल विश्वकर्मा, विश्वनाथ बाड़ा, बिजय बाड़ा, लालू कुनूर, रोहित खलखो, पंकज खलखो के उपस्थिती में शुभारंभ किया गया। राजकमल लकडा. इसके बाद रखेले गए जीतने तथा हारने वाली टीमों को सूचि :-
Read More : West Singhbhum Chamber of Commerce and Industries की सत्र 2023- 25 की 13वीं कार्यकारणी की हुई बैठक
जीते गए टीम – बनाम – हारे गए टीम
1.तेंलगा खुरी 38 स से – जे. वी. वी, बान येला
2.बान टोला 10 विकेट से – बासा टोटो
3.इंडियन कल्ब 46 रन से – रूंग साई चक्रधरपुर
4. सरना एलेवन 10 विकेट से – धर्मेश एंड धर्मेश मेरी येला
5. माडल साई चक्रधरपुर 68 स से – कांकुशी
6.राखा चक्रधरपुर 50 रन से – पुलहातु जुनियर
7.सेताहाका चक्रधरपुर 8 विकेट से – गुवा (उड़ीसा)
8. टोंका रोला चक्रधरपुर 37 रन से – पुलहातु,चाईबासा
9.पुरुलिया बंगाल 10 विकेट से – T.L.K जुनियर
10.सरसा ब्रदसे जमशेदपुर १ विकेर वे – मेरी सेना
11.कुम्हार येली 6 विकेट से – ईचापुर
12.खुर्थी 10 रन से – चित्रो टोला
इस प्रतियोगिता को संचालन कसे में मुख्य रूप से कृष्णा मुण्डा, सुखदेव मिंज, निशांत मिंज, किशन बरहा, उमेश प्रसाद, कर्मा कुजूर, रोहित लकडा, सौख मिज, सुभाष कच्छप, बिक्रम खलखे, संदीप कुजूर, बबलू कुनूर, इशु रोप्पो, साजन तिर्की, कृष्णा खलखो, रॉकी यादव, पिन्टु कच्छप, बंधन कुजूर, देश प्रेमी लकडा, गुड्डु गकुर, बिटु कच्छप, अनिल खलखो, बलराम साव चन्दन कच्छप, सोनु मिंज, संजय कुनूर, गोपी टोप्पो, बलि तिग्गा, शुभम लकडा, जग्रनाथ रोप्पो, पैलोट खलखो, बबलू लकडा, अमर (लकडा, ललित कुजूर, बजरंग खलखो, सुरख नीमा, अमिल बरहा आदि उपस्थित थे।