श्री श्याम नारायण शौडिंक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष बने उमाशंकर गिरि, पुरानी कमेटी भंग.

उमाशंकर गिरि बने अध्यक्ष, सुनील साव बने सचिव

चक्रधरपुर (जय कुमार): श्री श्याम नारायण शौडिंक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति की बैठक बुधवार की देर रात रामेश्वर विश्वकर्मा की अध्यक्षता में हुई। जहां सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। इस दौरान पुरानी कमेटी ने वर्ष 2023-24 के लिए आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। वहीं, गिरिराज सेना प्रमुख उमाशंकर गिरि को एक बार फिर सर्वसम्मति से श्री श्याम नारायण शौडिंक धर्मशाला दुर्गा पूजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि सुनील साव को सचिव और राजेश्वर प्रसाद को कोषाध्यक्ष बनाया गया।

पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

  • अध्यक्ष: उमाशंकर गिरि
  • सचिव: सुनील साव
  • उपाध्यक्ष: प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, चमनलाल, राजदीप पोद्दार, उषा देवी,
  • संयुक्त सचिव: ज्योति साहू, रीना राय चौधरी, हरि शर्मा, संजीव अधिकारी,
  • कोषाध्यक्ष: राजेश्वर प्रसाद, मुरारी पाठक
  • संयुक्त कोषाध्यक्ष: सुभाष तिवारी, राजेश तिवारी, प्रेमलाल विश्वकर्मा, कलोन बोस, सज्जन देवी, बनवारी लाल अग्रवाल, कृपा लाल विश्वकर्मा, रामेश्वर विश्वकर्मा, मनसा साव को संरक्षक बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के प्रयास से जन कल्याण संघ की टीम के सदस्यों ने आर्थिक सहयोग किया

Leave a Comment