Connect with us

TNF News

26 मार्च को लौहनगरी में होगा भव्य साई ज्योत महोत्सव। रिटायर सीनियर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय चौथी बार चुने गए अध्यक्ष, मीना प्रसाद महिला को की अध्यक्ष और नीतू दूबे महासचिव बनीं।

Published

on

THE NEWS FRAME

Jamshedpur : रविवार 13 मार्च, 2022

लौहनगरी में साई भक्तों की आस्था का सबसे बड़ा पर्व ‘साई ज्योत महोत्सव’ की  सारी तैयारी जोरो पर है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पाँचवाँ साई ज्योत महा उत्सव बिना आमंत्रण पत्र के ही होगा और विभिन्न साई मंदिर समितियों को आकर्षक ‘साई ज्योत’ लेकर आने पर सम्मानित भी किया जाएगा।”

उक्त जानकारी साई मानवसेवा ट्रस्ट के संरक्षक विजय सिंह और प्रीतम सिंह भाटिया ने संयुक्त रुप से बिष्टुपुर के होटल साऊथ पार्क में समीक्षा बैठक के दौरान दी है.उन्होने बताया कि साई ज्योत महोत्सव में पूर्व की भांति ही विभिन्न साई मंदिर समितियों के बैनर तले 26 मार्च शनिवार की संध्या 6.00 बजे माईकल जाॅन ऑडिटोरियम में ज्योत लेकर भक्तों की टीम आएगी।
THE NEWS FRAME
श्री सिंह ने कहा कि बाबा के भक्त जी-टाऊन मैदान साई मंदिर के पास जुटेंगे और वहाँ से ज्योत लेकर भक्त मंडली के रूप में माईकल जाॅन ऑडिटोरियम में 6.00 से 7.00 बजे तक प्रवेश कर जाएंगे। जहाँ वैलकम गेट के पास आतिशबाजी से ज्योत का भव्य स्वागत होगा और 5 जजों (निर्णायक मंडली) की टीम ट्रस्ट के संरक्षक समाजसेवी प्रभाकर सिंह के नेतृत्व में समय सीमा के पालन, ज्योत की सजावट, ड्रेस कोड, भक्तों की संख्या बल, भजन मंडली या पालकी आदि को देखकर टीमों को अंक जारी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान 8.30 बजे से विजेता टीमों के नाम की सूची जारी होनी शुरू होगी।
ट्रस्ट के संरक्षक विजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष विजेताओं को निर्णायक मंडली द्वारा जारी सूची के आधार पर शिरडी साई मंदिर के प्रथम पुरस्कार विजेता को 11000/-,द्वितीय को 8100/-,तृतीय को 5100/- चतुर्थ को 3100/-पंचम को 2100/-षष्ठम को 1500/- और अन्य टीमों सांत्वना पुरस्कार 1100/- के साथ स्मृति चिह्न भी दिया जाएगा।
ट्रस्ट के संरक्षक प्रीतम भाटिया ने बताया कि इस वर्ष महा उत्सव में आने वाले भक्तों के लिए धूप आरती,भजन-कीर्तन,भोग प्रसाद,साई यंत्र और बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी।
ट्रस्ट की संरक्षक अरूणा भाटिया ने कहा कि इस वर्ष जो भी भक्त ज्योत महोत्सव में शामिल होकर पुण्य का भागी बनेगा उन सभी को कुछ न कुछ तोहफा जरुर मिलेगा। इसके अलावा साईं भक्तों के लिए लक्की ड्राॅ प्रतियोगिता भी होगी।
ट्रस्ट के द्वारा चौथी बार सीनीयर रिटायर डीएसपी कन्हैया उपाध्याय को अध्यक्ष चुना गया जबकि महिला ईकाई ने मीना प्रसाद को अध्यक्ष और नीतू दूबे को महासचिव चुना है।
समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से ट्रस्ट के संरक्षक गीता सिंह, अरूणा भाटिया, रेणु रिंगसिया, संगीता शर्मा, जानकी देवी, निर्मला देवी, सुनीता तिवारी, नीतू दुबे, श्रीमती कविता प्रधान, गुरुशरण कौर, सोनी सिहं, सोमा देवी, हेमलता पात्रो, नीतू साव, बसंती दास, संजय पांडेय, रविशंकर केपी, विनोद राय, आलोक कुमार, सुनील बहादुर, बलजीत सिहंसहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें अबीर लगाकर होली की शुभकामना दी गई। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम भाटिया ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन नवनिर्वाचित महिला ईकाई की अध्यक्ष मीना प्रसाद ने किया।

ज्योत महोत्सव में जो आएगा वह खाली हाथ न जाए।

THE NEWS FRAME

साई सेवाश्रम मन्दिर समिति वास्तु विहार के अध्यक्ष श्री रवि शंकर केपी ने भी इस बैठक में भाग लिया। उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया की इस वर्ष साई सेवाश्रम मन्दिर समिति भी इस ज्योत महोत्सव में हिस्सा लेगी। उन्होंने मन्दिर समिति के सभी सदस्यों से आग्रह किया की इस महोत्सव को सफल करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *